Maharashtra News: महाविकास अघाड़ी (MVA) के नेता सीट शेयरिंग पर चर्चा करने के लिए बैठक करने जा रहे हैं. महत्वपूर्ण बात यह है कि इस बैठक में प्रकाश अंबेडकर (Prakash Ambedkar) की बहुजन अघाड़ी के नेता भी शामिल हो रहे हैं. महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं जिसपर कौन सी पार्टी कहां से प्रत्याशी उतारेगी इसको लेकर चर्चा होनी है. महाराष्ट्र में खासकर मुंबई की छह सीटों पर पेंच फंसा हुआ था. इनमें से कुछ सीटें ऐसी हैं जिनपर शिवसेना-यूबीटी और कांग्रेस दोनों ही दावेदारी कर रही थी. हालांकि माना जा रहा है कि आज ही सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो जाएगा. 


यह बैठक मुंबई के ट्राइडेंट होटल में आयोजित हो रही है जिसके लिए एमवीए के घटक दलों के नेता एक-एक कर होटल पहुंच रहे हैं. बैठक में शामिल होने के लिए शिवसेना-यूबीटी की ओर से संजय राउत, विनायक राउत और अनिल देसाई होटल पहुंचे जबकि एनसीपी शरद चंद्र पवार से अनिल देशमुख और जितेंद्र आव्हाड बैठक में हिस्सा लेने होटल आ गए हैं. वहीं, बहुजन अघाड़ी की ओर से धैर्यवर्धन पुंडकर भी बैठक में हिस्सा ले रहे हैं. कुछ दिन पहले प्रकाश अंबेडकर ने एमवीए के नेताओं को चिट्ठी लिखकर पूछा था कि कौन सी पार्टी कहां से चुनाव लड़ रही है ताकि वह भी फैसला ले सकें. 


दो चुनाव के बीच बदल गए सियासी समीकरण
उधर, चुनाव से पहले कांग्रेस से जहां कुछ नेता निकलकर सत्तारूढ़ गठबंधन के घटक दलों में चले गए तो वहीं इंडिया गठबंधन का कुनबा बढ़ता दिख रहा है. दरअसल, यह तय माना जा रहा है कि प्रकाश अंबेडकर की पार्टी इंडिया गठबंधन का हिस्सा बनकर लोकसभा चुनाव लड़ेगी. पिछले लोकसभा चुनाव में अविभाजित शिवसेना ने बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था तो 23 सीटें बीजेपी ने जीती थीं, शिवसेना ने 18, शरद पवार की एनसीपी ने चार और कांग्रेस ने एक सीट जीती थी. इस चुनाव में सियासी समीकरण बदल गए हैं. शिवसेना और एनसीपी दो धड़े में बंट गया है. एक धड़ा सरकार के साथ और एक विपक्ष में है. इसलिए भी महाराष्ट्र में चुनाव बेहद दिलचस्प हो गया है. 


ये भी पढ़ेंMaharashtra Budget 2024: 300 यूनिट बिजली मुफ्त, 263 नई मेट्रो लाइन, पढ़ें अजित पवार के बड़े ऐलान