Shiv Sena UBT Candidates: महाराष्ट्र के महा विकास आघाडी (MVA) ने कुछ सीटों के लिए सीट शेयरिंग पर फाइनल फैसला ले लिया है. शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने यह जानकारी दी है कि उनकी पार्टी 48 लोकसभा सीटों में से कुल 22 पर चुनाव लड़ने वाली है. इसके लिए 17 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया गया है.


शिवसेना यूबीटी की तरफ से बुधवार 27 मार्च को ही पहली कैंडिडेट लिस्ट जारी की गई है. बाकी बची जिन पांच सीटों पर अभी तक उम्मीदवार की घोषणा नहीं हुई है, उनमें उत्तर मुंबई, कल्याण, जलगांव, पालघर और हातकंणगले शामिल हैं. 


पांच सीटों पर शिवसेना यूबीटी के संभावित उम्मीदवार
उत्तर मुंबई के लिए यूबीटी की तरफ से विनोद घोसालकर के नाम की चर्चा है. वहीं, कल्याण पर अभी तक उम्मीदवार का नाम फाइनल नहीं हो सका है. इसके अलावा, जलगांव में पार्टी ललिता पाटील को उतार सकती है. बता दें, ललिता पाटील ने हाल ही में बीजेपी का साथ छोड़ कर उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी का हाथ थामा है. इसके अलावा, पालघर में भारती कामडी का नाम चर्चा में आ रहा है.


हातकंणगले सीट पर फंसा है पेंच
इसके अलावा, हातकंणगले सीट पर स्थिति कुछ जटिल है. स्वाभिमानी किसान संघ के प्रमुख राजू शेट्टी महाविकास अघाड़ी में शामिल होना चाहते हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने अंतिम फैसला नहीं लिया है. अगर शेट्टी एमवीए जॉइन कर लेते हैं तो वही इस सीट पर लोकसभा उम्मीदवार होंगे. लेकिन अगर वह आजाद चुनाव लड़ने का निर्णय लेते हैं, तो उद्धव ठाकरे की पार्टी की ओर से राजू शेट्टी के खिलाफ दो नेता रेस में हैं. ठाकरे गुट की ओर से पहला नाम चेतन नारके का है और दूसरा नाम पूर्व विधायक सुजीत मिनचेकर का. 


इन सीटों पर उद्धव ठाकरे की सेना तय

मुंबई दक्षिण से अरविंद सावंत
मुंबई उत्तर-पूर्व से संजय दीना पाटिल 
मुंबई उत्तर-पश्चिम से अमोल जी. कीर्तिकर 
अनंत गीते (रायगढ़)
विनायक राउत (सिंधुदुर्ग-रत्नागिरि)
चंद्रकांत खैरे (छत्रपति संभाजीनगर-औरंगाबाद)
भाऊसाहेब वाघचौरे (शिरडी)
राजन विचारे (ठाणे) 
ओमराजे निंबालकर (धाराशिव-उस्मानाबाद)
प्रोफेसर नरेंद्र खेडेकर (बुलढाणा)
यवतमाल-वाशिम (संजय देशमुख)
संजोग वाघेरे-पाटिल (मावल)
चंद्रहार पाटिल (सांगली)
नागेश पाटिल-अष्टीकर (हिंगोली)
राजाभाऊ वाजे (नासिक) 
संजय जाधव (परभणी) 


यह भी पढ़ें: Maharashtra News: महाराष्ट्र में अकोला पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव पर रोक, जानें वजह