Maharashtra MVA Seat Sharing: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए महाविकास अघाड़ी (MVA) में सीटों पर मंथन जारी है. शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और शरद पवार की एनसीपी (एसपी) की अपनी-अपनी डिमांड है. इस बीच आज (बुधवार, 18 सितंबर) को एमवीए के नेताओं की बैठक होगी.

Continues below advertisement

इस बैठक में उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत और अनिल देसाई, कांग्रेस के नाना पटोले, बालासाहेब थोराट और वर्षा गायकवाड़ और एनसीपी (एसपी) के जितेंद्र आव्हाड और राखी जाधव शामिल होंगे.

संजय राउत का तंज

Continues below advertisement

हालांकि कांग्रेस के रवैये से संजय राउत नाखुश दिख रहे हैं और इसी को लेकर उन्होंने तंज कसा है. शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा, ''कांग्रेस पार्टी बहुत व्यस्त है आजकल, फिर भी हमने आज बुलाया है कि मामला खत्म करना चाहिए. कांग्रेस के नेताओं को हमने बुलाया है, इतनी व्यस्तता है कांग्रेस नेताओं की कि तारीख पर तारीख दे रहे हैं. आज से तीन दिन के लिए उन्हें सीट बंटवारे पर बातचीत करने के लिए बुलाया है.''

राहुल गांधी की सुरक्षा पर बयान

साथ ही संजय राउत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर कहा कि उनके खिलाफ बड़ी साजिश हो रही है. उनकी जान को खतरा है. प्रधानमंत्री मोदी और होम मिनिस्टर अमित शाह को राहुल गांधी पर बोलने वाले पर कारवाई करनी चाहिए.

महाराष्ट्र में नवंबर के महीने में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. इससे पहले सत्तारूढ़ महायुति में भी सीट बंटवारे को लेकर चर्चा चल रही है. यहां महायुति (एनडीए) में बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी शामिल हैं. 

'CM एकनाथ शिंदे के रहते कोई ताकत नहीं जो...', संजय निरुपम का कांग्रेस पर बड़ा हमला