Maharashtra MVA Seat Sharing: महाराष्ट्र में कांग्रेस, शरद पवार की एनसीपी (एससीपी) और उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बात बन गई है. तीनों ही दलों के वरिष्ठ नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा की.


विपक्षी दलों के महाविकास आघाड़ी (MVA) में तीन सीटों सांगली, भिवंडी और मुंबई नॉर्थ पर पेंच फंसा था. इन सीटों पर बंटवारे के साथ ही तीनों दलों ने सीटों पर अंतिम मुहर लगाई.


गठबंधन में सीट शेयरिंग फॉर्मूले के तहत मुंबई नॉर्थ सीट पर कांग्रेस लड़ेगी. सांगली सीट पर शिवसेना (यूबीटी) और भिवंडी सीट पर एनसीपी (एससीपी) अपने उम्मीदवार को उतारेगी.


कहां किसकी थी दावेदारी?


सांगली सीट पर कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) दोनों ही दावेदारी कर रही थी. शिवसेना यूबीटी ने उम्मीदवार का भी ऐलान कर दिया. ऐसे में अटकलें लगाई जा रही थी कि इस सीट पर फ्रेंडली चुनाव हो सकता है.


कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री विश्वजीत कदम ने कांग्रेस नेताओं को पत्र लिखकर सहयोगी दलों के दबाव में मैदान न छोड़ने की मांग की थी. सांगली से कांग्रेस के विशाल पाटिल दावेदारी कर रहे थे.


वहीं भिवंडी सीट पर कांग्रेस अपना दावा ठोक रही थी, लेकिन चर्चा के बीच एनसीपी (शरदचंद्र पवार) ने सुरेश म्हात्रे को उम्मीदवार बनाने का ऐलान कर दिया.


वहीं मुंबई नॉर्थ सीट पर कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) दोनों ही दावेदारी कर रही थी. हालांकि ये सीट कांग्रेस को मिली है. 


सीट बंटवारे के बाद क्या बोले नाना पटोले ?


सीटों पर सहमति के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि हाईकमान के आदेश का पालन सभी कार्यकर्ताओं को करना होगा. कांग्रेस आलाकमान ने संवैधानिक व्यवस्था और लोकतंत्र को बचाने के लिए फैसला लिया है और पार्टी कार्यकर्ता उसे स्वीकार भी करेंगे.


वहीं शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा कि कोई नाराजगी नहीं है, सब ठीक है.


MVA सीट शेयरिंग: कांग्रेस 17 और शरद पवार की पार्टी 10 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, उद्धव ठाकरे को क्या मिला?