Nawab Malik Arrested: ईडी ने बुधवार को करीब पांच घंटे की पूछताछ के बाद महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को गिरफ्तार कर लिया. नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद से ही बीजेपी ने उनका इस्तीफा मांगना शुरू कर दिया था. लेकिन नवाब मलिक के इस्तीफे को लेकर एमवीए सरकार फिलहाल कोई कदम उठाती नहीं दिख रही है. इसे लेकर शिव सेना सांसद संजय राउत ने कहा कि नवाब को इस्तीफा नहीं देना चाहिए.


उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ''महाविकास सामने से आमने-सामने नहीं लड़ सकते, इसलिए अफजल खां की लड़ाई पीछे से चल रही है, जाने दो. अगर कोई मंत्री अंदर से धोखा खाकर खुश हो रहा है तो होने दो. नवाब को इस्तीफा नहीं देना चाहिए. लड़ते रहो और जीतते रहो. कंस और रावण भी मारे गए. वही हिंदुत्व है.
युद्ध अभी शुरू हुआ है. जय महाराष्ट्र.''






नवाब मलिक के इस्तीफे को लेकर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री छगन भुजबल ने कहा कि कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक के इस्तीफे का कोई सवाल ही नहीं उठता, क्योंकि उन्होंने कोई गलती नहीं की है. भुजबल ने कहा कि अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मलिक के खिलाफ लगे आरोप अभी तक सिद्ध नहीं हुए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘उनका इस्तीफा लेने का कोई सवाल ही नहीं है क्योंकि उन्होंने कोई गलती नहीं की है.’’ बता दें कि इससे पहले भुजबल और महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख धन शोधन के अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किए गए थे, लेकिन दोनों उस वक्त मंत्रीमंडल के सदस्य नहीं थे.


 यह भी पढ़ें


Sameer Wankhede: जालसाजी मामले को लेकर पुलिस के सामने पेश हुए समीर वानखेड़े, आठ घंटे चली पूछताछ


Nawab Malik Arrested: नवाब मलिक को अदालत में देख रो पड़ी थी बेटी नीलोफर, कहा- 'कुछ महानायकों को पिता कहते हैं'


Nawab Malik Property: मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे नवाब मलिक के पास है कितनी संपत्ति, यहां जानें