मुंबई में सोमावार  को बारिश आंधी आफत बनकर आई. घाटकोपर इलाके में एक लोहे का बड़ा सा बिलवोर्ड आंधी का सामना नहीं कर पाया और धड़ाम से गिर गया. मुंबई ने बताया कि इस घटना में 37 लोग घायल हो गए हैं और करीब 50 से 60 लोग फंसे हुए हैं. बिलबोर्ड गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने इस हादसे का जायजा लिया. 


शाम साढ़े चार बजे की घटना


मुंबई पुलिस के मुताबिक, घाटकोपर के समता कॉलोनी में रेलेव पेट्रोल पंप पर ये हादसा शाम के करीब साढ़े चार बजे हुआ. फायर ब्रिगेट और प्रशासन की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है.






कई जगहों पर गिरे पेड़


सीएम शिंदे ने मुंबई महा नगरपालिका और आपत्ति व्यवस्थापन विभाग को आदेश दिए कि दुर्घटना की जगह तुरंत मदद पहुंचाई जाए. मुंबई में कुछ जगहों पर पेड़ गिरने की भी सूचना मिली.






जोगेश्वरी में ऑटो के ऊपर गिरा पेड़


एक और वीडियो सामने आया है. ये वीडियो मुंबई के जोगेश्वरी मेघवाडी नाका का है. आंधी की वजह से एक पेड़ सड़क पर खड़े ऑटो पर आकर गिर गया. इस घटना में एक घायल हो गया और ऑटो रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.


वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला ऑटो का किराया देकर वहां से गुजरती है. कुछ लोग आस पास खड़े और बच्चे खेल रहे हैं. महिला सवारी से पैसे लेने के बाद ऑटो चालक गाड़ी को सड़क किनारे लगाकर कुछ देर वहां रुकता है. आस पास कुछ और भी ऑटो और गाड़िया खड़ी हैं. जैसे ही ऑटो चालक वहां से जाने लगता है एक पेड़ सीधा ऊपर से आकर गिरता है. इस घटना के बाद वहां खड़े बच्चे भाग खड़े होते हैं. 


मुंबई में आई आंधी-बारिश से आम जीवन अस्त व्यस्त, सड़क से लेकर एयरपोर्ट तक असर, देखें तस्वीरें