PM Modi on NCP: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव का पहला, दूसरा और तीसरा चरण हो चुका है, आज राज्य की 11 सीटों पर चौथे चरण में मतदान हो रहा है. महाराष्ट्र में 2024 के चुनाव में कम मतदान ने नेताओं की टेंशन बढ़ा दी है. महाराष्ट्र में कम वोटिंग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा बयान सामने आया है. 


MVA पर पीएम मोदी ने बोला हमला
दैनिक भास्कर को दिए एक इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा कि "महाराष्ट्र में महायुति की सरकार में विकास कार्यों को फिर से गति मिली है. यहां के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के रूप में 12 हजार रुपए दे रही है. महाराष्ट्र के लोग देख रहे हैं कि केंद्र और राज्य की सरकार मिलकर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट को जमीन पर उतार रही है. दूसरी तरफ परिवारवादी पार्टियों का गठबंधन है, जो अपने कुनबे को आगे बढ़ाने के लिए साथ आए हैं." 


कम मतदान और पार्टियों के विभाजन को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि "उनकी पार्टी में टूट भी परिवारमोह की वजह से हुई है. आज नकली शिवसेना और नकली राष्ट्रवादी कांग्रेस की बातें भी लोगों को नकली लग रही है. जनता के सामने ये स्पष्ट है कि कौन देश के लिए काम कर रहा है, और कौन परिवार की अगली पीढ़ी को स्थापित करने का प्रयास कर रहा है. महा 'विनाश' अघाड़ी के पास महाराष्ट्र या देश के लिए कोई विजन नहीं है. जनता उनकी वास्तविकता को समझती है, इसलिए उसके मन में कोई कन्फ्यूजन नहीं है."


महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीटें में से पहले चरण में पांच, दूसरे में आठ, तीसरे में 11 सीटों पर मतदान हो चुका है. आज चौथे फेज में 13 मई को 11 सीटों पर मतदान जारी है. 48 सीटों में से चुनाव के पहले तीन चरणों में 24 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है. पांचवें और अंतिम चरण की 13 सीटों पर 20 मई को मतदान होगा.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: शरद गुट का आरोप- बारामती वाले EVM स्ट्रांग रूम में CCTV कैमरे बंद, अधिकारियों ने दी सफाई