मुंबई में भारी बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. इस बीच विक्रोली इलाके में शुक्रवार (15 अगस्त) की रात लैंडस्लाइड आने से बड़ा हादसा हो गया. बारिश के चलते विक्रोली में लैंडस्लाइड के बीच पहाड़ी के पास बना एक घर ढह गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है. बाकी घायलों को राजवाड़ी अस्पताल भेजा गया है.
हादसा देर रात करीब 2.00 बजे हुआ. विक्रोली पार्क साइट के वर्षा नगर एरिया में बनी जनकल्याण सोसाइटी में एक घर ढह गया. तेज बरसात के कारण मिश्रा परिवार का घर पहाड़ के किनारे था, जो गिर गया. एक ही परिवार के 2 लोगों की मौत से दहशत फैल गई. मरने वालों में पिता और बेटी शामिल हैं.
पहाड़ी से भारी मात्रा में गिरे पत्थररेस्क्यू टीम ने जानकारी दी कि पहाड़ी से भारी मात्रा में मिट्टी और पत्थर नीचे गिरे, जिसमें चार लोग दब गए थे. सभी को अस्पताल पहुंचाया गया. दो की मौत हो गई और दो लोगों का इलाज जारी है. मरने वालों में 19 वर्षीय शालू मिश्रा और 50 वर्षीय पिता सुरेश मिश्रा शामिल हैं. वहीं, 45 वर्षीय आरती मिश्रा और 20 साल के ऋतुराज घायल हैं, जिनका रजवाड़ी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
टीम ने बताया कि अब मलबे में कोई फंसा नहीं है. सारा मलबा हटाया जाएगा. वहीं, BMC ने इस तरह के इलाको में रहने वालों को पहले ही चेतावनी दी थी. BMC ने स्थानीय लोगों को बताया था कि जब तक मॉनसून चल रहा है, कुछ समय के लिए कहीं और शिफ्ट हो जाएं.
मुंबई में बारिश की ऑरेंज अलर्टमुंबई शहर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मुंबई पुलिस ने भी इसकी जानकारी सार्वजनिक करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. मुंबई पुलिस ने एक्स हैंडल पर लिखा है, "मुंबई में भारी बारिश हो रही है और ऑरेंज अलर्ट लागू है. कई इलाकों में जलभराव और दृश्यता कम होने की सूचना मिली है. मुंबईवासियों को सलाह दी जाती है कि वे अनावश्यक यात्रा न करें और बाहर निकलते समय सावधानी बरतें."
इसके अलावा, यह भी बताया गया है कि पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं और पुलिस की टीम मुंबईवासियों की मदद के लिए पूरी तरह तैयार है. किसी भी आपात स्थिति में, 100/112/103 पर डायल करें.