Mumbai Road Accident: गुरुवार (10 नवंबर) को मुंबई में बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर टोल प्लाजा पर एक तेज रफ्तार कार ने 6 गाड़ियों को टक्कर मार दी. इस हादसे में तीन लोगों के मौत की खबर है. वहीं, कई लोग घायल हुए हैं. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, यह टक्कर गुरुवार की रात 10.00 बजे सी लिंक पर टोल प्लाजा से महज 100 मीटर पहले हुई है. रात में बांद्रा की ओर जा रही एक हाई-स्पीड कार कई वाहनों से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई. शुरुआती टक्कर के बाद कार की स्पीड और तेज हो गई और प्लाजा पर खड़ी और भी वाहनों से टकरा गई.


गुरुवार रात करीब 10.15 बजे, एक इनोवा गाड़ी वर्ली से बांद्रा की तरफ नॉर्थ बाउंड की तरफ जा रही थी, तभी टोल प्लाजा से करीब 100 मीटर की दूरी पर कई गाड़ियों से टकरा गई. सी-लिंक पर एक मर्सिडीज़ गाड़ी को डैश मारने के बाद अपनी स्पीड तेज की और जल्दी निकलने के चक्कर में कई और गाड़ियों को भी टक्कर मार दी. 






मरने वालों में 2 महिलाएं एक पुरुष शामिल
इनोवा गाड़ी में ड्राइवर को मिलाकर सात लोग बैठे थे. इस पूरी घटना में मर्सिडीज़ और टक्कर मारने वाली इनोवा के साथ कुल 6 गाड़ियां हादसे का शिकार हुई हैं. 9 लोग जख्मी हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर थी. तीनों लोगों की मौत हो गई है, जिनमें 2 महिलाएं और एक पुरुष हैं. बाकी 6 लोगों का इलाज चल रहा है, जिनमें से 2 की हालत अभी भी सीरीयस है. दोनों को लीलावती अस्पताल में रेफर किया गया है. बाकियों का इलाज भाभा अस्पताल में चल रहा है. 


जानकारी के अनुसार, टक्कर मारने वाले इनोवा ड्राइवर का भी इलाज भाभा अस्पताल में चल रहा है. पुलिस का कहना है कि घटना गंभीर है और इस पर कार्रवाई की जाएगी. 


यह भी पढ़ें: Maratha Reservation: कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार बोले- 'सरकार को मनोज जरांगे के अल्टीमेटम से डरना नहीं चाहिए'