Mumbai Police Commissioner Gets New Office: लगभग 100 साल बाद मुंबई पुलिस आयुक्त के दफ्तर को बदला गया. एंगलो-गॉथिक हैरिटेज बिल्डिंग की पहली मंजिल पर स्थित मुंबई पुलिस के हेडक्वाटर को अब दूसरी मंजिल पर शिफ्ट कर दिया गया है. सोमवार को निवर्तमान पुलिस आयुक्त संजय पांडे ने इस कार्यालय का उद्घाटन किया. बता दें कि मुंबई पुलिस हेडक्वॉटर को 121 साल पहले बनाया गया था. तब से अब जाकर हेडक्वॉटर को बदला गया है.


1899 में हुआ था इस बिल्डिंग का निर्माण


कई पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सेकुलर विक्टोरियन गोथिक शैली में बनी इस इमारत को 1899 में वास्तुकार जॉन एडम्स ने पीले मलाड पत्थर का उपयोग कर बनाया था, तब से बिल्डिंग की पहली मंजिल पर मुंबई पुलिस आयुक्त का दफ्तर था. 1899 से पहले मुंबई पुलिस आयुक्त का कार्यालय 1880 से 1899 तक भायखला में स्थित था. पुलिस आयुक्त, ग्रेटर मुंबई का वर्तमान प्रधान कार्यालय लोकमान्य तिलक मार्ग और डॉ दादाभाई नौरोजी रोड के जंक्शन पर स्थित है. इस भवन का निर्माण 1894 में शुरू हुआ और 24 दिसंबर 1896 को पूरा हुआ. दफ्तर के इस स्थान को मूल रूप से तत्कालीन आयुक्त सर फ्रैंक सॉटर द्वारा चुना गया ता क्योंकि मुंबई पुलिस की वेबसाइट के अनुसार, भायखला में पुराने पुलिस कार्यालय की तुलना में यह कहीं अधिक सुविधाजनक था. इसके अलावा यहां से मुंबई की कानून व्यवस्था को बेहतर ढंग से कंट्रोल किया जा सकता था.


अब यह संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) का दफ्तर होगा


वेबसाइट के अनुसार, हालांकि सौटर इस बिल्डिंग के तैयार होने से पहले ही रिटायर हो गए थे और इस बिल्डिंग में पहली बार पुलिस आयुक्त की कुर्सी संभालने का गौरव 1899-1901 के दौरान हार्टले कैनेडी को मिला. हालांकि यह इमारत 1896 में बनकर तैयार हुई थी, लेकिन कैनेडी 9 जनवरी 1899 को ही इमारत में आ गए थे. वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि जब से यह कार्यालय क्रॉफर्ड मार्केट में आया है, तब से आयुक्त भवन की पहली मंजिल पर बैठते हैं. इन वर्षों में कमिश्नरी कार्यालय में दो और इमारतें बनी हैं, जिसमें 2015 में एक छह मंजिला इमारत भी शामिल है, जहां मुंबई पुलिस नियंत्रण कक्ष स्थित है. एक अधिकारी ने कहा कि आयुक्त द्वारा खाली किया गया कार्यालय जल्द ही संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) का हो जाएगा. क्योंकि वर्तमान में जहां उनका कार्यालय है उस बिल्डिंग को ध्वस्त करने का प्रस्ताव है.


यह भी पढ़ें:


Maharashtra News: महाराष्ट्र में सरकारी स्कूलों के उच्च कक्षाओं के छात्र के प्रदर्शन में दिखी गिरावट- NAS की रिपोर्ट


Mumbai News: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कॉलेज फिर से खुलने को तैयार, मास्क लगाने के लिए किया जा रहा जागरुक