Mumbai News : मुंबई के एक यूट्यूब रैपर को गोवा पुलिस ने दिल्ली की एक महिला और प्रतिबंधित सिंथेटिक दवा एमडीएमए के साथ गिरफ्तार किया है, इसकी कीमत 7 लाख रुपये है. पुलिस ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी है. पुलिस अधीक्षक (उत्तरी गोवा) शोभित सक्सेना के अनुसार, रैपर की पहचान 25 वर्षीय एम.सी. कुर्बान उर्फ कुर्बान शेख के रूप में हुई है. वह मुंबई के बोरीवली का रहने वाला है.


एक महिला सहयोगी को भी किया गया गिरफ्तार 


सक्सेना ने यहां संवाददाताओं से कहा, "हमारी जांच के दौरान यह पता चला है कि कुर्बान शेख मुंबई और गोवा में ड्रग्स का एक आदतन तस्कर है. हम कुर्बान शेख के अन्य स्रोतों का भी पता लगा रहे हैं. हमने अपनी जांच में पाया है कि वह एक यूट्यूब रैपर है. उन्होंने आगे बताया कि वह एक रैपर के रूप में अपनी पहचान के कारण घटनाओं में शामिल होने की कोशिश करता था और वहां वह अपनी दवाओं का कारोबार करता था. यह एक नया तरीका है जो हमारे प्रकाश में आया है और हम आगे के स्रोतों को ट्रैक कर रहे हैं. सक्सेना ने यह भी कहा, दिल्ली की एक 29 वर्षीय महिला सहयोगी, जो वर्तमान में उत्तरी गोवा के सियोलिम के तटीय गांव में रहती है, उसे भी गिरफ्तार किया गया है.


Mumbai News: एक साल में धीरे धीरे नौकर ने चुराए 47 लाख के जेवर, पति-पत्नी ने सुनायी कहानी, जानें पूरा मामला


एक हाउस हेल्पर के खिलाफ मामला दर्ज


कफ परेड पुलिस ने एक ज्वैलर से 47 लाख रुपये से अधिक के आभूषण चोरी करने के आरोप में हाउस हेल्पर के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक हाउस हेल्प ने ज्वैलर के घर पर 8 साल तक काम किया. बीकेसी में अरिहंत ज्वैलरी की दुकान चलाने वाले 50 वर्षीय शिकायतकर्ता दीपांकर मोघा ने आरोप लगाया कि उनकी एक घरेलू मदद ने एक साल की अवधि में (जून 2021 से अप्रैल 2022 तक) 47,50,000 रुपये के आभूषण चुरा लिए. उसकी शिकायत के बाद पुलिस ने 30 वर्षीय दीपक चौधरी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की.


Maharashtra: डबल मर्डर के 12 साल बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने चार लोगों को किया बरी, जानें पूरा मामला