Nagpur University Annual Exams in Online Mode: नागपुर यूनिवर्सिटी (Nagpur University) ने अपने पुराने फैसले को बदलते हुए एनुअल एग्जाम्स ऑनलाइन मोड (Nagpur University Annual Exams 2022) में कराने की घोषणा की है. बता दें कि छात्र एक लंबे समय से ये मांग कर रहे थे कि परीक्षाएं ऑनलाइन (Nagpur University Online Exams) करायी जाएं और अब जब परीक्षा शुरू होने में दो दिन का समय बचा है, यूनिवर्सिटी ने फैसला बदल दिया है. अब परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में होंगी और अप्रैल महीने की जगह मई महीने के मिड में आयोजित की जाएंगी. नागपुर यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं 25 अप्रैल 2022 से आयोजित होनी थी.


क्या तर्क था छात्रों का –


नागपुर यूनिवर्सिटी के छात्रों का कहना था कि जब सेमेस्टर की पढ़ाई ऑनलाइन हुई तो परीक्षाएं भी ऑनलाइन ही होनी चाहिए. इस तर्क के साथ यूनिवर्सिटी के छात्र लगातार ऑफलाइन परीक्षाओं का विरोध कर रहे थे. उनका ये भी कहना था कि कोविड केसेस भी बढ़ रहे हैं इसे देखते हुए भी छात्रों की सुरक्षा के लिहाज से परीक्षाएं ऑनलाइन ही आयोजित होनी चाहिए.


दोनों विकल्प खुले हैं –


नागपुर यूनिवर्सिटी ने ऑनलाइन परीक्षाओं का फैसला ले लिया है इसके बावजूद जो छात्र ऑफलाइन परीक्षाएं देना चाहते हैं, वे ऐसा कर सकते हैं. दोनों ही प्रकार की परीक्षाओं का विकल्प छात्रों को दिया गया है.


अब मई महीने में होंगी परीक्षाएं –


नागपुर यूनिवर्सिटी की वार्षिक परीक्षाएं अब मई के महीने में आयोजित होंगी. परीक्षा तारीखें अभी साफ नहीं हैं लेकिन कुछ समय में एग्जाम की डेटशीट प्रकाशित कर दी जाएगी. छात्रों से अनुरोध है कि ताजा जानकारियों के लिए वे नागपुर यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें.


यह भी पढ़ें:


Delhi Sarkari Naukri: अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली में Section Officer के पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन से जुड़ी सभी अहम जानकारियां


Bihar Sarkari Naukri: बिहार में निकले हेड टीचर के 40 हजार पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख आगे बढ़ी, अब इस डेट तक करें अप्लाई