Mumbai News: मुंबईकरों के लिए लोकल ट्रेन के बाद बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई ऐंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) बस सबसे किफायती पड़ती है, जिससे वे मुंबई के हर कोने में आराम से पहुंच सकते हैं. लेकिन अब BEST बस के किराए में बढ़ोतरी के कारण मुंबईकरों की जेब पर बोझ पड़ गया है.
मुंबईकरों को अब बस किराए में बढ़ोतरी का बोझ उठाना पड़ेगा, क्योंकि BMC ने BEST बसो के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिससे टिकट की कीमतों में बदलाव किया जा सकता हैं. अब बस परिवहन प्राधिकरण का आखिरी फैसला बाकी है. जैसे ही मंजूरी मिलेगी, नई दरें लागू हो जाएंगी.
सीएम के आदेश के बाद लिया गया फैसला?
BEST ने नॉन AC बसों के किराए में बढ़ोतरी की है, जिसके तहत 5 किमी का किराया 5 रुपये से बढ़कर 10 रुपये, 10 किमी का किराया 10 रुपये से बढ़कर 15 रुपये, 15 किमी का किराया 15 रुपये से बढ़कर 20 रुपये, और 20 किमी का किराया 20 रुपये से बढ़कर 30 रुपये हो जाएगा.
वहीं, वातानुकूलित (A/C) बसों के किराए में भी बढ़ोतरी की गई है. 5 किमी का किराया 6 रुपये से बढ़कर 12 रुपये, 10 किमी का किराया 13 रुपये से बढ़कर 20 रुपये, 15 किमी का किराया 19 रुपये से बढ़कर 30 रुपये, और 20 किमी का किराया 25 रुपये से बढ़कर 35 रुपये हो जाएगा.