Jagruti Nagar and Ghatkopar Metro Station Update: मुंबई में अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा कारणों से मुंबई मेट्रो सेवाएं बुधवार शाम 6 बजे से अगली सूचना तक मुंबई में जागृति नगर और घाटकोपर स्टेशनों के बीच निलंबित रहेंगी.


मुंबई मेट्रो वन के एक प्रवक्ता ने कहा, यात्रियों से अनुरोध है कि वे तदनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं. यह सलाह शाम को घाटकोपर इलाके में होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो से पहले आई है. घाटकोपर-अंधेरी-वर्सोवा मेट्रो सेवा पूर्वी और पश्चिमी उपनगरों के बीच एक प्रमुख कनेक्टिविटी प्रदान करती है. प्रतिदिन तीन लाख से अधिक यात्री मेट्रो सेवाओं का उपयोग करते हैं.


पीएम मोदी का मुंबई में रोड शो लेकर एडवाइजरी जारी
एक अधिकारी ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुंबई यात्रा की योजना के मद्देनजर पुलिस ने शहर में ड्रोन, पैराग्लाइडर, गुब्बारे, पतंग और रिमोट से नियंत्रित माइक्रोलाइट विमानों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है.


पीएम मोदी का बुधवार को पूर्वी मुंबई के घाटकोपर में एक चुनावी रोड शो करने और शुक्रवार को शहर में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करने का कार्यक्रम है. अधिकारी ने कहा, पुलिस उपायुक्त (संचालन) ने सीआरपीसी (दंड प्रक्रिया संहिता) की धारा 144 के तहत 15 मई (बुधवार) और 17 मई (शुक्रवार) को 00.01 बजे से 24.00 बजे तक उड़ने वाली वस्तुओं पर प्रतिबंध लगाने के निषेधात्मक आदेश जारी किए हैं.


बता दें, महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव पांच चरणों में संपन्न कराए जाएंगे. राज्य में चार चरणों के चुनाव में वोट डाले जा चुके हैं. अब आखिरी चरण में 13 सीटों पर मतदान होगा. चुनाव के आखिरी फेज को लेकर पीएम मोदी मुंबई की सीटों पर चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत का परचम लहराने के लिए तमाम नेताओं ने अपनी कमर कस ली है. 


ये भी पढ़ें: Mumbai Hoarding Collapse: घाटकोपर होर्डिंग हादसे पर विपक्ष के आरोपों का बीजेपी ने दिया जवाब, उद्धव ठाकरे पर लगाए ये आरोप