Ram Kadam Reply Uddhav Thackeray: घाटकोपर इलाके में होर्डिंग गिरने के बाद विपक्ष ने शिंदे सरकार को घेरा था. इसपर अब बीजेपी की तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. सवाल उठाने पर बीजेपी नेता ने उद्धव गुट को ही कटघरे में खड़ा किया है.


राम कदम का उद्धव ठाकरे पर तीखा हमला
बीजेपी नेता राम कदम ने कहा कि "घाटकोपर में अवैध होर्डिंग गिरने के कारण कुछ लोगों की मौत हो गई. कौन है इस मौत का जिम्मेदार? इस होर्डिंग के मालिक को पनाह देने वाले श्रीमान उद्धव ठाकरे और उनके नेता हैं और उनका दल है. अब वही लोग सवाल पूछ रहे हैं. क्या उन बातों को भूल गए. उस होर्डिंग के मालिक को घर में बुलाकर किस प्रकार उद्धव ठाकरे ने फूलों का गुलदस्ता दिया था. कोविड काल में भी आपने कमीशनखोरी बंद नहीं की. खिचड़ी में पैसे खाए, कफन में पैसे खाए."






राम कदम ने 'X' पर लिखा, "उद्धव ठाकरे के घर में यह भावेश भिड़े ही है. ये 14 निर्दोष लोगों की मौत का जिम्मेदार है. ये परेशान करने वाली तस्वीर है. उन अनधिकृत होर्डिंग्स को किसने संरक्षण दिया? ये बात इस तस्वीर से साफ है." यहां बता दें, होर्डिंग गिरने से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 16 हो गई है."


राम कदम ने आगे पूछा, "अब इस प्रकार की अवैध होर्डिंग किसी राजनैतिक बल के बगैर क्या मुंबई शहर में खड़ी हो सकती है. इसके कर्ताधर्ता आप हो. आपको सवाल पूछने का कोई नैतिक अधिकार नहीं."


ये भी पढ़ें: Maharashtra News: सांसद नवनीत राणा के घर चोरी, पुलिस ने नौकर के खिलाफ दर्ज की FIR