Maharashtra News: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को मेट्रो लाइन 12 की नींव रखी, जो कल्याण को नवी मुंबई में तलोजा से जोड़ेगी, उन्होंने कहा कि यह मुंबई मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र (MMR) में विकास की एक नई लहर लाएगा. मेट्रो लाइन-5 (ठाणे-भिवंडी-कल्याण) का विस्तार जो एमएमआर में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने और मेट्रो नेटवर्क का विस्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.


मेट्रो लाइन 12 में 22.173 किमी मार्ग के साथ 19 स्टेशनों के साथ एक पूरी तरह से उन्नत संरचना शामिल है. एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, इस परियोजना की अनुमानित लागत लगभग 5,865 करोड़ रुपये है. इसके साथ ही इस मेट्रो योजना का काम 2027 के अंत तक पूरी होने की उम्मीद है. मेट्रो लाइन 12 एमएमआर से यहां के लोगों को बड़ा फायदा मिलने वाला है. क्योंकि ये कल्याण के बीच कनेक्टिविटी को काफी हद तक बढ़ाएगी.


कल्याण और तलोजा की दूरी 45 मिनट होगी कम
तलोजा (नवी मुंबई) डोंबिवली में एक खुले मैदान में मेट्रो परियोजना की नींव रखने के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि तलोजा से कल्याण, दक्षिण मुंबई, ठाणे, मीरा-भायंदर और विरार तक की यात्रा छोटी और अधिक सुविधाजनक हो जाएगी. मेट्रो लाइन 12 तैयार होने के बाद कल्याण और तलोजा की दूरी 45 मिनट कम हो जाएगी. मेट्रो लाइन 12 को नवी मुंबई के साथ एकीकृत किया जाएगा जो कल्याण डोंबिवली क्षेत्र को जोड़ेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि कल्याण और तलोजा के बीच कनेक्टिविटी का यह रणनीतिक विस्तार आसपास के क्षेत्रों में विकास की एक नई लहर लाएगा, जिससे व्यवसायों में वृद्धि होगी.


इन मेट्रो स्टेशनों के बीच होगी कनेक्टिविटी
 ‘मेट्रो 12’ रूट के कारण ठाणे और नवी मुंबई जैसे महत्वपूर्ण शहर जुड़ जाएंगे. इन मेट्रो स्टेशनों में कल्याण, एपीएमसी कल्याण, गणेश नगर, पिसावली गांव, गोलावली, डोंबिवली एमआईडीसी, सोनारपाड़ा, मानपाड़ा, हेडुटने, कोलोगांव, निलजे गांव, वडवली, बाले, वाकलान, तुर्भे, पिसारवे डिपो, पिसारवे और तलोजा शामिल हैं. यह मेट्रो रूट ठाणे-भिवंडी-कल्याण मेट्रो 5 रूट का विस्तार है.


सड़क पर कम होगा ट्रैफिक
सीएम एकनाथ शिंदे ने उम्मीद जताई कि मेट्रो लाइन 12 सड़क पर यातायात को कम करेगी. ईंधन की खपत और प्रदूषण से भी कुछ निजात मिलेगी. महाराष्ट्र बुनियादी ढांचे के विकास और आर्थिक विकास के मामले में बड़ी छलांग लगा रहा है. मुंबई मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र इस प्रगतिशील यात्रा का एक प्रमुख हिस्सा बना हुआ है. एमएमआरडीए (मुंबई मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र विकास प्राधिकरण) मेट्रो नेटवर्क का लगातार विस्तार इसका उदाहरण है उन्होंने कहा कि एमएमआर और उसके आसपास सतत शहरी विकास के प्रति इसकी प्रतिबद्धता है.


अंबरनाथ शिव मंदिर के भूमि पूजन में शामिल हुए मुख्यमंत्री
ठाणे जिले में 150 करोड़ रुपये की अंबरनाथ शिव मंदिर क्षेत्र विकास परियोजना का भूमि पूजन समारोह आयोजित किया गया था. जिसमें सीएम एकनाथ शिंदे भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक और धार्मिक प्रतिष्ठान भी महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने दोहराया कि राज्य सरकार विकास को सबसे आगे रखती है. 


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: 'चुनाव का रुख बदलने का दे रहा है साफ संकेत', पटना की रैली पर बोले संजय राउत