Maharashtra News: मुंबई के डिंडोशी में एक डिजिटल यातायात परामर्श बोर्ड (Digital Traffic Advisory Board) पर 'अभद्र संदेश' चलने के बाद अज्ञात हैकरों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने सोमवार को यह जानकारी दी. मुंबई नगर निकाय (Mumbai Municipal Corporation) ने गोरेगांव (पूर्व) में एक मॉल के पास आधुनिक यातायात (स्मार्ट ट्रैफिक) पोल लगाया है. एक ठेकेदार ने यातायात संबंधी परामर्श को प्रदर्शित करने के लिए एक पोल पर दो एलईडी स्क्रीन बोर्ड (Led Screen Board) लगाए हैं.


एक घंटे तक बोर्ड पर दिखता रहा
पुलिस ने कहा कि गुरुवार को रात 9:10 बजे एलईडी स्क्रीन पर एक 'अभद्र संदेश' प्रदर्शित किया गया था. बिजली की आपूर्ति काट दिए जाने से पहले संदेश एक घंटे से अधिक समय तक बोर्ड पर दिखता रहा. बोर्ड लगाने वाले ठेकेदार ने निकाय अधिकारियों को बताया कि उसे इस घटना की जानकारी नहीं है. उन्होंने पुलिस को बताया कि हो सकता है कि किसी ने सिस्टम को हैक कर संदेश प्रसारित कर दिया हो.


पुलिस ने दर्ज किया केस
पुलिस अधिकारी ने कहा कि अज्ञात हैकरों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. वहीं पुलिस मामला दर्ज करने के बाद जांच में जुटी है. अश्लील मैसेज को काफी देर तक आने जाने वाले लोग देखते रहे. इसके बाद इसे हटाया गया. मामला गुरुवार रात 9 बजे का है. अभी तक इसके बारे में पुलिस को कुछ भी पता नहीं चल पाया है. सवाल है कि इतने देर तक ट्रैफिक अधिकारियों को इसका पता कैसे नहीं चला. मामले में लापरवाही की भी बात कही जा रही है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. 


Tunisha Sharma Suicide: ...तो इस कारण से हुआ ब्रेकअप! गिरफ्तार आरोपी शीजान ने बताई तुनिशा से अलग होने की वजह