Maharashtra News: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व लोकसभा सांसद किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी सरकार पर दिशा सालियान (Disha Salian ) की मौत के मामले को दबाने का आरोप लगाया है. सोमवार को किरीट सोमैया  ने कहा कि उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के नेतृत्व वाली एमवीए सरकार ने दिशा सालियान मौत के मामले को दबा दिया था. बता दें कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर रहीं दिशा सालियान (28) ने  8 जून 2020 को मुंबई के मलाड में स्थित एक बिल्डिंग से कथित तौर पर छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी. वहीं सुशांत सिंह राजपूत भी 14 जून 2020 को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे.


केस की डिटेल को सार्वजनिक करें फडणवीस- सोमैया


सोमवार को किरीट सोमैया ने कहा, 'उद्धव ठाकरे नीत सरकार ने दिशा सालियान के केस को दबा दिया था. मैं डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से अपील करता हूं कि वे इस केस की डिटेल को सार्वजनिक करें.' बता दें कि डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने 22 दिसंबर को राज्य विधानसभा में कहा था कि सालियान की मौत की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया जाएगा.  22 दिसंबर को विधानसभा में एकनाथ शिंदे शिवसेना के विधायक भरतसेठ गोगावाले ने दिशा सालियान की संदिग्ध मौत की जांच की मांग थी थी. उन्होंने कहा था कि हमें लगता है कि दिशा सालियान और सुशांत सिंह राजपूत की मौत में कुछ कॉमन है.


वहीं बीजेपी  के विधायक नितेश राणे ने इस मामले में आदित्य ठाकरे को संदिग्ध ठहराते हुए उनका नार्को टेस्ट कराने की मांग की थी. राणे ने कहा था कि 8 जून 2020 को उस पार्टी में कौन मौजूद था? उन्होंने सवाल किया कि उस पार्टी में कौनसा मंत्री मौजूद था. बाद में एक मौके पर बोलते हुए उन्होंने  दिशा सालियान और सुशांत सिंह राजपूत मामले में आदित्य ठाकरे का नार्को टेस्ट कराने की मांग रखी. किरिट सोमैया ने यूबीटी नेता संजय राउत पर भी निशाना साधा और दावा किया एमवीए सरकार ने उनके खिलाफ 12 फर्जी प्राथमिकी दर्ज कीं लेकिन मेरे ऊपर किसी भी भ्रष्टाचार के आरोप को साबित करने में असफल रही.


यह भी पढ़ें:


Tunisha Sharma Suicide: सिर्फ तुनिषा शर्मा ही नहीं, इन घटनाओं ने इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और फैंस को झकझोर दिया