Indian Railway: भारत की पहली हाई स्पीड वंदे भारत (Vande Bharat Train) ट्रेन गुरुवार को एक दुर्घटना का शिकार हो गई थी. इस दुर्घटना में जान माल का नुकसान नहीं हुआ था, लेकिन ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था. वंदे भारत को मुंबई (Mumbai) सेंट्रल कोचिंग केयर सेंटर में ठीक किया गया है. वंदे भारत और रेलवे इंजीनियर सुपरवाइजर और काम करने वाले लोगों ने इसे मिलकर ठीक किया है. इसके अगले हिस्से को फिर से जोड़ दिया गया है. अब ये ट्रेन फिर से अहमदाबाद और मुंबई ट्रैक पर दौड़ेगी.


हादसे में टूट गया था फ्रंट हिस्सा
दरअसल हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन (High Speed Train) गुरुवार सुबह 11:18 बजे हादसे का शिकार हो गई थी. ट्रेन वटवा और मणिनगर स्टेशन के पास जानवरों के झुंड से टकरा गई थी. यह ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद के लिए आ रही थी. हादसे में वंदे भारत ट्रेन के फ्रंट का हिस्सा टूट कर नीचे गिर गया. रेल मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद ट्रेन को करीब 20 मिनट रुकना पड़ा था. फिलहाल ट्रेन को ठीक करके रवाना कर दिया गया है. 


Mumbai Crime News: पिता को कोर्ट ने सुनाई 10 साल जेल की सजा, 7 साल से कर रहा था बेटी का रेप


देश की तीसरी वंदे भारत ट्रेन
इस वंदे भारत ट्रेन को 30 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई थी. यह ट्रेन 180 से 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. यह देश की तीसरी वंदे भारत ट्रेन है. इससे पहले नई दिल्ली और वाराणसी तथा नई दिल्ली और माता वैष्णो देवी कटरा के बीच वंदे भारत ट्रेन चल रही थी. यह ट्रेन गांधीनगर से अहमदाबाद होते हुए मुंबई तक जाती है और फिर वापस इसमें रोड पर गांधीनगर आती है.


Mukesh Ambani Death Threat: अंबानी परिवार को फिर मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने बिहार के शख्स को किया गिरफ्तार