Coastal Road Mumbai Project: मुंबईकरों को ट्रैफिक से निजात दिलाने के लिए मुंबई ट्रांस हार्वर लिंक (Mumbai Trans Harbour Link Bridge) ब्रिज के बाद महाराष्ट्र सरकार मुंबई के लोगों को देश की पहली कोस्टल रोड की सौगात दी है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई में कोस्टल रोड के पहले चरण का उद्घाटन कर दिया है.


इसके उद्घाटन के बाद वर्ली से मरीन ड्राइव तक का सफर महज 9 से 10 मिनट में तय किया जा सकेगा. पहले इतनी दूरी तय करने में 40 मिनट का समय लगता था. 


कोस्टल रोड की खासियत 
पहले फेज को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार बता दें, इसमें 10.58 किमी लंबे कोस्टल रोड का एक हिस्सा समुद्र के अंदर बनाया गया है. यह देश की पहली सड़क है, जो समुद्र के अंदर बनाई गई है. पहले फेज का काम बीएमसी के तरफ से किया गया है. वर्ली से दक्षिण की ओर जाने वाला हिस्सा शुरू हो जाएगा. इसमें तीन इंटरचेंज है. एमर्सन गार्डन, हाजी अली और वर्ली. 




फ्री और आसन होगा सफर
यहां बता दें, कोस्टल रोड का सफर पूरी तरह से फ्री होगा. पहले फेज में 2 टनल हैं. हालांकि आज एक ही टनल (प्रियदर्शी पार्क टू पारसी जिमखाना) चालू होगा. कोस्टल रोड सोमवार से शुक्रवार के बीच चालू रहेगा. मरीन ड्राइव से वर्ली तक बन रहे 10.58 किमी लंबे कोस्टल रोड का पूरा काम मई, 2024 में पूरा हो जाने की उम्मीद है.


इस परियोजना के आसपास 320 एकड़ भूमि पर एक भव्य सेंट्रल पार्क का निर्माण किया जाएगा. इसी तरह 200 एकड़ जमीन में अलग-अलग पेड़ लगाए जाएंगे. कोस्टल रोड पर लोग 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से वाहन दौड़ सकेंगे. कोस्टल रोड पर कुछ वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है. इसमें ट्रेलर, मिक्सर, ट्रैक्टर, दो पहिया, तीन पहिया, साइकिल, दिव्यांग वाहन आदि शामिल हैं.


कोस्टल रोड की कुल लंबाई 29.2 किलोमीटर है और इसका काम दो फेज में हो रहा है. प्रोजेक्ट की कुल लागत 13,898 करोड़  रुपए है. अब तक 9,383 करोड़ का काम किया गया है. महाराष्ट्र सरकार ने कोस्टल रोड का नाम छत्रपति संभाजी महाराज दिया है.


ये भी पढ़ें: अजित पवार गुट को बड़ा झटका, इस विधायक ने छोड़ा साथ, क्या शरद पवार के खेमे में करेंगे वापसी?