Maharashtra: महाराष्ट्र निकाय चुनाव से पहले वंचित बहुजन आघाड़ी (Vanchit Bahujan Aaghadi) के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर (Prakash Ambedkar)  कांग्रेस के साथ गठबंधन का विकल्प खुला रहा है. सोमवार को एक प्रतिष्ठित न्यूज वेबसाइट से बातचीत में  उन्होंने कहा कि “मेरी राजनीति सीटों से प्रेरित नहीं है. हमारी राजनीति का केंद्र बिंदु आरएसएस-भाजपा को राजनीति से दूर रखना, विभाजनकारी ताकतों से लड़ना, नफरत और सांप्रदायिकता की राजनीति को हराना है जो लोगों को बांटती है."


कांग्रेस से इस शर्त पर करेंगे गठबंधन
समान विचारधारा वाले लोगों को एकजुट करने के प्रयास में आंबेडकर ने राज्य का दौरा करना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि हम सांप्रदायिक सद्भाव का वादा करने के लिए सभी से बात करेंगे. उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस के साथ गठबंधन को तैयार हैं लेकिन उन्हें समान शर्तों पर हमारे साथ सम्मान से पेश आना होगा. वीबीए अध्यक्ष ने कहा कि अतीत में झूठे प्रचार के कारण हमारा गठबंधन विफल हुआ. आज हमें भारतीय संविधानन को बचाने के लिए  डॉ. बीआर आंबेडकर की राजनीतिक विरासत को आगे ले जाने की जरूरत है. हमें महात्मा गांधी, ज्योतिबा फुले और छत्रपति शाहू महाराज जैसे दिग्गजों द्वारा की गई राजनीति और सामाजिक सुधारों की पुष्टि करने के लिए लड़ना होगा.


पुरानी सहयोगी AIMIM से नहीं मिलाएंगे हाथ
हालांकि आंबेडकर ने साल 2019 में उसकी सहयोगी AIMIM के साथ किसी भी प्रकार के गठबंधन से मना कर दिया. बीआर अंबेडकर के परपोते ने कहा कि उन्होंने समाज के सभी उत्पीड़ित वर्गों को एकजुट करने के लिए एक प्रयोग शुरू किया है. उन्होंने अपनी राजनीति को दलितों तक सीमित रखने के बजाय अन्य पिछड़ा वर्ग तक अपनी राजनीति का विस्तार करने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी  राज्य भर में उत्पीड़ित, दबे-कुचले और पिछड़े लोगों का प्रतिनिधित्व करती है. यह  सबसे कमजोर वर्ग है जिसे सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण के लिए हाथ मिलाने की आवश्यकता है.


हर तबके का उत्थान चाहती है हमारी पार्टी
उन्होंने मराठा समुदाय का उदाहरण देते हुए कहा कि मराठा राजनीतिक रूप से शक्तिशाली है.वे प्रभावशाली शासक वर्ग हैं और आर्थिक रूप से शक्तिशाली है, लेकिन उनमें समृद्धि कुछ हजार परिवारों तक ही सीमित है. उन्होंने कहा कि मान लीजिए की 40 फीसदी मराठा आबादी अमीर है और अच्छा कर रही है लेकिन निचले तबके के गरीब मराठों का क्या. उनके राजनेताओं उन्हें छह दशकों से उपेक्षित रखा है. लेकिन हमारी पार्टी उनका भी उत्थान चाहती है.


यह भी पढ़ें:


Mumbai News: नशे में धुत यात्री ने फ्लाइट को मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग के लिए किया मजबूर, सह-यात्रियों और क्रू मेंबर्स से किया अभद्र व्यवहार


मुंबई तक पहुंच गई नालंदा के सोनू की आवाज, विशाल ददलानी और गौहर खान के लिए abp news लेकर आया बच्चे की सारी जानकारी