Mumbai News: दोहा-बेंगलुरु उड़ान में सवार एक यात्री को शनिवार को कथित तौर पर हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया, जिससे विमान को मुंबई में आपातकालीन लैंडिंग के लिए मजबूर किया गया. दोहा-बेंगलुरु फ्लाइट में सवार एक यात्री को फ्लाइट में कथित तौर पर हंगामा करने के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया. यात्री ने विमान को मुंबई में आपातकालीन लैंडिंग के लिए मजबूर किया. आरोपी यात्री का नाम सरफुद्दीन उलवर बताया जा रहा है.


क्रू और सह-यात्रियों से किया अभद्र व्यवहार


सहार पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने बताया कि यात्री सरफुद्दीन उलवर नशे में था और उसने फ्लाइट के क्रू और यात्रियों के साथ अभद्र व्यवहार किया था. एक अधिकारी ने बताया कि केरल निवासी उलवर ने फ्लाइट में शराब पीने की मनाही होने के बावजूद शराब पी रखी थी. उसने फ्लाइट की महिला कू मेंबर से अभद्र व्यवहार किया और सह-यात्रियों से अपशब्द कहे. क्रू-मेंबर और फ्लाइट के अन्य यात्रियों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.


आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज


पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 336 (दूसरों की जिंदगी या निजी सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए) और धारा 22A (हमला करना, धमकाना या धमकी देना, चाहे शारीरिक या मौखिक रूप से, की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है. रविवार को आरोपी को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.


यह भी पढ़ें:


In Pics: किसी महल से कम नहीं है सनी लियोनी का मुंबई वाला आशियाना, तस्वीरें देख खुद समझ जाएंगे


Kareena Kapoor को नहीं मिली लग्जरी लाइफ, मुंबई की लोकल ट्रेन से जाती थीं कॉलेज, बेबो ने खुद किया था खुलासा