Maharashtra Politics: आज महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के सभी पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई थी. जिसकी अध्यक्षता पार्टी प्रमुख राज ठाकरे द्वारा की गई. आने वाले लोकसभा और उपचुनाव को देखते हुए सभी सीटों पर समीक्षा करने के लिए यह बैठक बुलाई गई. मुंबई में शिवतीर्थ जो कि राज ठाकरे का निवास स्थान है वहां पर यह बैठक है जिसमें बाला नंदगांवकर, संदीप देशपांडे, वसंत मोरे, वैभव खेडेकर, अविनाश जाधव, अभिजीत पांसे, दिलीप धोत्रे, अमेय खोपकर, कल्याण राजू पाटिल, बारामती एड सुधीर पाटसकर,गणेश सातपुते, किशोर शिंदे, जयप्रकाश बाविस्कर, नितिन सरदेसाई और अन्य नेता मौजूद रहे. यह बैठक पूर्ण हुई. इस बैठक में मराठा आरक्षण के संबंध में राज ठाकरे ने नेताओं से चर्चा की. राज ठाकरे ने नेताओं को लोकसभा चुनाव की तैयारी करने का आदेश दिया. राज ठाकरे ने कहा कि वह कुछ दिनों में विस्तृत भूमिका बताएंगे.


महाराष्ट्र में मराठा-ओबीसी आरक्षण विवाद चल रहा है. शिवतीर्थ में आयोजित बैठक में राज ठाकरे ने कहा कि वह अगले कुछ दिनों में आरक्षण को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट कर देंगे. इससे पहले राज ठाकरे ने पदाधिकारियों को लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू करने का भी आदेश दिया है. मनसे आज नेताओं की अहम बैठक हुई. बैठक में आरक्षण, चुनाव जैसे अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई.


बता दें, महाराष्ट्र में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है. एक तरफ जहां बीजेपी ने अधिक सीटें जितने के लिए प्लान बनाया है तो वहीं दूसरी तरफ MVA के नेताओं ने सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा शुरू कर दिया है. महाराष्ट्र में इस बार का चुनाव अहम होने वाला है क्योंकि पहली बार शिवसेना और एनसीपी के दो गुटों में बंटने के बाद एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे वहीं अजित पवार और शरद पवार आमने-सामने होंगे.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED की कार्रवाई पर संजय राउत का बड़ा बयान, बोले- 'ब्रिटिश काल में भी ऐसा...'