Maharashtra News: राज्यसभा सांसद मिलिंद देवड़ा (Milind Deora) ने महाविकास अघाड़ी में हुई सीट साझेदारी पर अपनी राय जाहिर की. देवड़ा ने कहा कि कांग्रेस ने महाराष्ट्र और विशेष रूप से मुंबई में लोकसभा चुनाव के लिए सीट-बंटवारे का समझौता करते समय शिवसेना-यूबीटी को बहुत अधिक जमीन दे दी. मिलिंद इसी साल एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के गुट वाली शिवसेना में शामिल हो गए हैं.


मिलिंद देवड़ा ने कहा कि अगर उनकी पार्टी चाहती तो वह मुंबई दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. मिलिंद ने 2004 से 2014 तक बतौर कांग्रेस सांसद इस सीट का प्रतिनिधित्व किया है. 


समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में मिलिंद देवड़ा ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि कांग्रेस ने एक ऐसी पार्टी के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है जिस पर वह न तो भरोसा करती है और न ही गठबंधन सहयोगी के रूप में उसे महत्व देती है. मिलिंद देवड़ा ने कहा, ''मुझे पता है कि कांग्रेस पार्टी उद्धव ठाकरे के बारे में क्या सोचती है.''


कांग्रेस, शिवसेना-यूबीटी और एनसीपी शरद चंद्र पवार के बीच हुए सीट-बंटवारे के तहत उद्धव ठाकरे की पार्टी मुंबई दक्षिण, मुंबई दक्षिण-मध्य, मुंबई उत्तर-पूर्व और मुंबई उत्तर-पश्चिम से चुनाव लड़ेगी जबकि कांग्रेस के लिए केवल दो सीटें मुंबई उत्तर और मुंबई उत्तर-मध्य छोड़ी गई हैं. इस पर मिलिंद ने कहा कि यह फैसला  कांग्रेस के स्थानीय नेतृत्व को अच्छा नहीं लगा क्योंकि कांग्रेस परंपरागत रूप से मुंबई की छह में से पांच सीटों पर लड़ती थी. 


कांग्रेस को लेकर मिलिंद ने किया यह दावा
मिलिंद ने कहा, ''सीट-बंटवारे के समझौते को अंतिम रूप दिए जाने के बाद पार्टी की शहर इकाई प्रमुख वर्षा गायकवाड़ ने खुलकर अपना असंतोष व्यक्त किया. मैं अच्छी तरह से जानती हूं कि जब 2019 में एमवीए बन रहा था तो कांग्रेस के नेताओं क्या महसूस हुआ था, और मैं उन्हें जानता हूं कि अभी भी वे वैसा ही महसूस कर रहे हैं.''


कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं को पहुंचाया नुकसान- मिलिंद
मिलिंद देवड़ा ने आगे कहा कि शिवसेना-यूबीटी की मांगों को मानकर कांग्रेस ने न केवल अपने नेताओं को बल्कि अपने कार्यकर्ताओं को बड़ा नुकसान पहुंचाया है. बता दें कि पिछले महीने ही संजय निरुपम ने कांग्रेस पर शिवसेना-यूबीटी के सामने आत्मसमर्पण करने का आरोप लगाया था. इसके बाद उन्हें कांग्रेस ने निष्कासित कर दिया था. 


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव में किसे समर्थन देंगे असदुद्दीन ओवैसी? कर दिया ऐलान