Maharashtra News: असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी ने महाराष्ट्र में प्रकाश अंबेडकर (Prakash Ambedkar) की पार्टी वंचित बहुजन अघाड़ी को समर्थन देने का फैसला किया है. पार्टी अकोला (Akola) और अमरावती (Amravati) में अपने उम्मीदवार भी खड़ा नहीं करेगी. बता दें कि यहां से क्रमश: प्रकाश अंबेडकर और आनंद अंबेडकर चुनावी मैदान में हैं. ओवैसी ने कहा कि ये दोनों बाबा साहेब अंबेडकर के परिवार से आते हैं और हमें बाबा साहेब के प्रति आभार प्रकट करना चाहिए. 


ओवैसी ने मीडिया से बातचीत में कहा, ''महाराष्ट्र में हमने बहुत सोच-समझकर फैसला किया है कि हम अकोला में प्रकाश अंबेडकर को और अमरावती में आनंद अंबेडकर को सपोर्ट करेंगे क्योंकि हमें लगता है कि वे बाबा साहेब के परिवार का हिस्सा है. हमें उनके प्रति आभार प्रकट करना चाहिए. वे बाबा साहेब की संतान हैं.''


दलितों और वंचितों की सुनी जाए आवाज - ओवैसी
हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने कहा, ''हम चाहते हैं कि दलित और वंचित की आवाज देश की सबसे बड़ी पंचायत में सुनी जाए. हमने यह स्पष्ट किया है कि हमारा किसी अन्य पार्टी के साथ कहीं और गठबंधन नहीं है.'' 


अकोला और अमरावती में इनके बीच मुकाबला
अकोला में प्रकाश अंबेडकर का मुकाबला बीजेपी के अनुप धोत्रे और कांग्रेस के अभय पाटिल से है. अकोला से फिलहाल संजय श्यामराव धोत्रे सांसद हैं. वहीं, अमरावती से नवनीत राणा सांसद हैं जिन्होंने 2019 में निर्दलीय चुनाव लड़ा था और अविभाजित एनसीपी का समर्थन मिला था. इस बार भी वह महायुति से प्रत्याशी हैं. हाल ही में वह बीजेपी में शामिल हुई हैं. इस सीट से महाविकास अघाड़ी की तरफ से कांग्रेस के बलवंत वानखेड़े मैदान में हैं.


प्रकाश अंबेडकर की महाविकास अघाड़ी से गठबंधन को लेकर कई दौर की बातचीत चली लेकिन यह बेनतीजा रही. वह जिनती सीटें मांग रहे थे उतनी एमवीएम देने को तैयार नहीं थी जिसके बाद उन्होंने अकेले ही महाराष्ट्र में चुनाव लड़ने का फैसला किया. 


ये भी पढ़ेंMaharashtra Lok Sabha Elections: रत्नागिरी सिंधुदुर्ग सीट BJP को मिली तो शिंदे के मंत्री बोले, 'नारायण राणे को यहां से...'