Manoj Jarange Patil Health Update: मराठा आरक्षण की मांग कर रहे और भूख हड़ताल पर बैठे मनोज जारांगे पाटिल की हालत बेहद नाजुक है. जरांगे की भूख हड़ताल का आज छठा दिन होने के कारण वह काफी कमजोर हो गये हैं. कमजोरी के कारण जरांगे को चक्कर आ रहा है. जरांगे ने भोजन, पानी और यहां तक ​​कि दवा लेने से भी मना कर दिया है जिसके कारण उनकी हालत बेहद खराब हो चुकी है. जरांगे की सेहत को लेकर कार्यकर्ता चिंतित हैं. जरांगे के विरोध स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई है.


कैसी है मनोज जरांगे तबीयत?
मौके पर मौजूद कार्यकर्ता मनोज जरांगे से पानी लेने का आग्रह कर रहे हैं. नारायण गढ़ के महंत शिवाजी महाराज ने जरांगे के उपवास स्थल में प्रवेश किया है. मनोज जारांगे को आज पानी पीने की सख्त सलाह दी गई है क्योंकि उनकी तबीयत खराब हो गई है. वह बेहद कमजोर हो गए हैं.


जरांगे के एक करीबी सहयोगी ने बताया कि उनकी (जरांगे) स्वास्थ्य स्थिति बिगड़ गई है. जरांगे ने लड़खड़ाती हुई आवाज में संवाददाताओं से कहा, ''कुनबी मराठाओं की रक्त संबंधी मसौदा अधिसूचना को लागू करने को लेकर दबाव बनाने के लिए मैं 18 या 19 फरवरी को मुंबई जाऊंगा.'' जरांगे के स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे मराठा कार्यकर्ता किशोर मरकड ने कहा कि सरकार के प्रतिनिधियों को उनसे (जरांगे) बात करनी चाहिए और अधिसूचना को लागू करने का आश्वासन देना चाहिए.


जरांगे को बुधवार शाम को प्रदर्शन के दौरान 'आईवी फ्लूइड' दिया गया. बिना जानकारी के 'आईवी फ्लूइड' लगाए जाने से गुस्साए जरांगे ने कहा कि अगर सरकार उन्हें चिकित्सा उपचार प्रदान करना चाहती है तो उन्हें तुरंत मराठा आरक्षण लागू करना चाहिए नहीं तो वह फिर से विरोध प्रदर्शन के दूसरे दौर के लिए मुंबई जाएंगे. मरकड ने कहा कि जरांगे के सहयोगियों ने बुधवार को उन्हें एक गिलास पानी भी पिलाया.


डॉक्टरों ने दी अहम जानकारी
मनोज जारांगे पाटिल की भूख हड़ताल का आज (15 फरवरी) छठा दिन है. जरांगे जालना जिले के अंतरवाली सराती में भूख हड़ताल पर हैं और उनकी हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जरांगे की नाक से खून बह रहा था. फिर उन्हें सलाइन चढ़ाया गया, लेकिन जरांगे ने सलाइन हटा दिया. इस बीच उनकी जांच करने आए डॉक्टर ने भी चिंता जताई. यदि वे उपवास करना नहीं छोड़ते हैं तो उनका स्वास्थ्य खतरे में आ सकता है. डॉक्टर ने ये भी कहा कि दिमाग को लकवा मार सकता है.


ये भी पढ़ें: Shark Attack: मछली पकड़ रहे युवक पर शार्क ने किया अटैक, चबाया पैर, ग्रामीणों ने कुछ ऐसे बचाई जान