Maharashtra Viral Video: महाराष्ट्र में विधानमंडल का बजट सत्र बीते दिनों यानी शुक्रवार को संपन्न हो गया. सत्र खत्म होने के बाद कांग्रेस विधायक विश्वजीत कदम ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की. इस मौके पर दोनों नेताओं के बीच विकास कार्य परियोजना को लेकर चर्चा हुई. समझा जाता है कि यह चर्चा किसी सिंचाई परियोजना को लेकर है. 


डिप्टी सीएम और कांग्रेस विधायक की मुलाकात
राज्य विधानमंडल का अंतरिम बजट सत्र अब खत्म हो चुका है. इस समय उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस काम निपटाकर विधानमंडल परिसर से बाहर निकल रहे थे. वह हमेशा की तरह भाजपा विधायकों के एक समूह से घिरे हुए थे. ये विधायक फडणवीस से बात कर रहे थे.


उसी समय विश्वजीत कदम पीछे की भीड़ को चीरते हुए आगे आये. उन्होंने देवेन्द्र फडणवीस से बात करने की कोशिश की. फडणवीस जल्दी में थे और चलते बने. तभी विश्वजीत कदम तेजी से उनके पास आए और बात करने लगे. इन दोनों के बीच कुछ बातचीत हुई. उस वक्त फडणवीस के एक वाक्य ने विश्वजीत कदम के चेहरे पर मुस्कान ला दी. कुछ देर बाद दोनों नेताओं के बीच बातचीत चलती रही और उसके बाद देवेंद्र फडणवीस चले गए. 


हंगामेदार रहा सत्र का आखिरी दिन
सम्मेलन का आखिरी दिन काफी हंगामेदार रहा. विधानमंडल की लॉबी में सत्ताधारी शिंदे गुट के विधायक महेंद्र थोरवे और मंत्री दादा भुसे के बीच हाथापाई हो गई. कहा जा रहा है कि इस बार दोनों नेता एक-दूसरे से भिड़ गए. आखिरकार, भरत गोगवले और शंभुराज देसाई ने हस्तक्षेप किया और विवाद को सुलझाया. इसके बाद अधिकारियों ने ऐसे किसी भी विवाद से इनकार किया. बहरहाल, कल पूरे दिन राजनीतिक गलियारों में इसी घटना की चर्चा होती रही.


बता दें, कुछ दिन पहले कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले और महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे आमने-सामने हो गए थे और दोनों के बीच बातचीत का वीडियो खूब वायरल हुआ था.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: 'महाराष्ट्र सरकार ने जो बजट पेश किया उसका पैसा...', कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार का CM शिंदे पर आरोप