Maharashtra: मुंबई (Mumbai) के कांदिवली इलाके में सड़क पर सब्जी वाले को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के कांस्टेबल उदय कदम के जरिये पेशाब करने से रोकने पर, सब्जी वाले ने पुलिस कांस्टेबल (Police Constable) पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में पुलिस कांस्टेबल को हल्की चोटें आई हैं. पुलिस ने आरोपी सब्जी वाले गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 


दरअसल यह पूरा मामला मुंबई के कांदिवली इलाके का है. जहां एक सब्जी वाला भीड़भाड़ वाली खुली सड़क पर पेशाब करने लगा. सब्जी वाले की इस हरकत को देखकर वहां से गुजर रहे कुछ राहगीरों के साथ पुलिस कांस्टेबल ने आपत्ति जताई, सब्जी वाला नाराज होकर पुलिस के साथ गाली गलौज करनी शुरु कर दी. बहस के दौरान आरोपी ने देखते-देखते पुलिस कांस्टेबल पर चाकू से हमला कर दिया है.     


हमले में पुलिस कांस्टेबल घायल, डाक्टरों ने बताया खतरे से बाहर


इस हमले में पुलिस कांस्टेबल उदय कदम के दोनों हाथों पर चोट आई है, इलाज के बाद डाक्टरों ने उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई है. वहीं पुलिस कांस्टेबल पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी सब्जी वाले की पहचान राम गोंटे के रुप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर आरोपी सब्जी वाले गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 


संबंधित धाराओं में दर्ज किया गया मामला, कोर्ट आरोपी को भेजा पुलिस कस्टडी में


इस मामले में कांदिवली पुलिस स्टेशन ने आरोपी राम गोंटे को गिरफ्तार कर, आईपीसी की संबंधित धाराओं 353 (लोक सेवक को अपने कर्तव्य के निर्वहन से रोकने के लिए हमला करना) और 332 (लोक सेवक को विधिपूर्वक कर्तव्य के निर्वहन के समय जानबूझ कर हमला करना) के तहत मामला दर्ज किया है. जहां आरोपी को कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. 


यह भी पढ़ें: 


Maharashtra Corona Update: ओमिक्रॉन पर अलर्ट मोड में महाराष्ट्र सरकार, स्वास्थ्य मंत्री ने जारी किए ये आदेश