Maharashtra Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न पार्टियों द्वारा एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. महाराष्ट्र की बारामती लोकसभा क्षेत्र में इन दिनों काफी चर्चा में है. अभी तक नाम का ऐलान नहीं हुआ है हालांकि यह तय माना जा रहा है कि अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार सुप्रिया सुले के खिलाफ बारामती से लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं. इसे ध्यान में रखते हुए एक तरफ जहां अजित पवार सुप्रिया सुले को हराने के लिए मैदान में दिख रहे हैं. वहीं सुप्रिया सुले ने भी सीधे तौर पर चचेरे भाई अजित पवार पर निशाना साध रही हैं.


सुप्रिया सुले ने पुणे के वडगांव इलाके में आयोजित एक कार्यक्रम में नाम न लेते हुए अजित पवार और उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार पर जमकर निशाना साधा. हालांकि कार्यक्रम में सुप्रिया सुले ने सुनेत्रा पवार या अजित पवार के नाम का जिक्र नहीं किया. बता दें कि अजित पवार को सुनेत्रा पवार के साथ बारामती लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेते देखा गया है. इसे लेकर सुप्रिया सुले ने अजित पवार को निशाने पर लिया है. शरद पवार द्वारा स्थापित एनसीपी पिछले साल जुलाई में अजित पवार और आठ विधायकों के एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल होने के बाद विभाजित हो गई थी. तब से दोनों गुटों के बीच रिश्ते तनावपूर्ण हैं.


पुणे में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सुप्रिया सुले ने कहा कि वह जनता के मुद्दे पर चर्चा के लिए जनता से संसद में भेजने के लिए वोट मांगती हैं. उन्होंने कहा कि आप ऐसे व्यक्ति को नहीं चुन सकते जो चुपचाप बैठे रहे. जबकि आपका पति संसद में जाकर बोलता रहे. उन्होंने भाभी सुनेत्रा पवार पर तंज कसते हुए कहा ''मैडम संसद में एक नोटपैड की जरूरत होती पर्स की नहीं. यहां एक नोटपैड, पेन या एक आईपैड की जरूरत होती है. इस क्षेत्र में पति को आने की अनुमति नहीं होती वे कैंटीन में इंतजार कर सकते हैं.


मनोज जरांगे ने 17 दिन बाद अनशन खत्म किया, अस्पताल में होंगे भर्ती