Maharashtra MSBSHSE SSC Result 2022 Declared, See Total Pass Percentage: महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी (Maharashtra Board SSC Results 2022) के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. अभी ऑनलाइन परिणाम (Maharashtra Board 10th Results 2022) घोषित नहीं हुए हैं पर कुल पास प्रतिशत जैसी मोटी-मोटी जानकारियां साझा कर दी गई हैं. इसके मुताबिक इस बार महाराष्ट्र एसएससी यानी दसवीं का कुल पास प्रतिशत 96.94 परसेंट रहा. पिछले साल को अगर महामारी के कारण को न गिनें तो साल 2020 में भी कुल पास प्रतिशत ऐसा ही रहा था. साल 2020 में भी पेन पेपर मोड में रेग्यूलर एग्जाम हुए थे. इस साल भी नतीजे (Maharashtra MSBSHSE SSC Results 2022) उसी के आसपास ही आए हैं.


इतने स्टूडेंट्स हुए पास –


महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी की परीक्षा (Maharashtra Board SSC Exams 2022) में इस बार 96.94 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. अगर पिछले साल की बात करें तो पिछले साल रिजल्ट 99.95 प्रतिशत रहा था. हालांकि पिछले साल पेन-पेपर मोड में एग्जाम नहीं हुए थे. साल 2020 में रिजल्ट 95.30 प्रतिशत रहा था.


महाराष्ट्र दसवीं के रिजल्ट की खास बातें –



  • इस साल सभी नौ डिवीजन्स में से कोंकण डिवीजन का पास प्रतिशत 99.27 प्रतिशत के साथ सबसे अधिक रहा. वहीं नासिक डिवीजन का पास प्रतिशत 95.9 प्रतिशत के साथ सबसे कम रहा.

  • इस बार के नतीजों में लड़कियों ने लड़कों से अच्छा प्रदर्शन किया है. लड़कियों का कुल पास प्रतिशत इस बार 97.96 प्रतिशत रहै जबकि लड़कों का कुल पास प्रतिशत 96.06 प्रतिशत गया.

  • वे कैंडिडेट्स जो एक या अधिकतम दो विषयों की परीक्षा पास नहीं कर पाए हैं उनके लिए सप्लीमेंट्री एग्जाम्स की तारीखें जल्द ही घोषित होंगी.

  • अभी टॉपर्स के नाम नहीं उजागर किए गए हैं. हालांकि ऑनलाइन रिजल्ट आते ही टॉपर्स के नाम भी सामने आ जाएंगे.


यह भी पढ़ें:
UP Board Results 2022: जल्द घोषित होगी यूपी बोर्ड के नतीजे जारी होने की तारीख और समय, ताजा अपडेट है बस एक क्लिक दूर 


Board Results 2022: इन राज्यों में अभी घोषित नहीं हुए बोर्ड के नतीजे, जानिए कब तक हो सकता है इन स्टेट्स का रिजल्ट जारी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI