UPMSP Uttar Pradesh Board Class 10th & 12th Results 2022 Date & Time Soon: उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा के नतीजों (UPMSP Uttar Pradesh Board Class 10th & 12th Results 2022) को लेकर छात्रों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad) जल्दी ही यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं के नतीजे (UP Board Class 10th & 12th Results 2022) घोषित करने की तारीख जारी करेगा. बोर्ड द्वारा ये घोषणा जल्द होने की संभावना इसलिए भी तगड़ी है क्योंकि हाल ही में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) ने बोर्ड को इस बाबत निर्देश दिए हैं. उनका कहना है कि न केवल रिजल्ट जल्दी घोषित किए जाएं बल्कि पैरेंट्स और स्टूडेंट्स को रिजल्ट (UPMSP UP Board Results 2022) आने की सूचना भी पहले से दी जाए.


जल्द जारी होगी तारीख –


मुख्यमंत्री के इस निर्देश के बाद ये अनुमान लगाया जा रहा है कि आज या कल में रिजल्ट (UPMSP Uttar Pradesh Board 10th & 12th Results 2022) घोषित होने की तारीख और समय बोर्ड द्वारा साफ किया जा सकता है. रिलीज होने के बाद नतीजे (UPMSP Results 2022) इन वेबसाइट्स पर चेक किए जा सकेंगे - upresults.nic.in और results.upmsp.edu


ये डिटेल्स तैयार रखें –


रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को कुछ डिटेल्स की जरूरत पड़ेगी इन्हें पहले से तैयार रखें. इसके लिए कैंडिडेट्स को उनका बोर्ड एग्जाम का रोल नंबर और स्कूल कोड चाहिए होगा. ये जानकारी आपको एडमिट कार्ड से मिल जाएगा. इसलिए प्रवेश पत्र पहुंच में ही रखें.


अन्य जरूरी जानकारियां –



  • इस बार यूपी बोर्ड परीक्षाएं 24 मार्च से 13 अप्रैल 2022 के मध्य आयोजित की गई थी.

  • इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा में कुल 51,92,689 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया लेकिन परीक्षा में कुल 47,75,749 स्टूडेंट्स ही बैठे.

  • इस साल दसवीं की परीक्षा में 27 लाख से अधिक छात्र बैठे हैं.

  • इस बार परीक्षा का सिलेबस 30 प्रतिशत घटा दिया गया था.

  • जो सवाल सिलेबस से बाहर से आए हैं उनके लिए छात्रों को बोनस अंक दिए जाएंगे.


यह भी पढ़ें:
Delhi University: डीयू दे रहा है अधूरी डिग्री पूरी करने का एक और मौका, अब इस तारीख तक कर सकते हैं ‘Centenary Chance’ के लिए अप्लाई 


Delhi School Admissions: दिल्ली में EWS कोटे के छात्रों को एडमिशन के लिए मिला एक और मौका, अब इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI