Board Results 2022 Latest Update: आजकल बोर्ड परीक्षाओं (Board Exams 2022) के नतीजे (Board Results 2022) जारी होने का दौर चल रहा है. रोज किसी न किसी स्टेट बोर्ड का रिजल्ट (State Board Results) जारी होता है या रिजल्ट जारी होने के संबंध में सूचना मिलती है. जहां बिहार बोर्ड (Bihar Board Results 2022) जैसे कुछ बोर्ड्स ने सबसे पहले नतीजे घोषित कर दिए थे. वहीं यूपी बोर्ड (UP Board Results 2022) और महाराष्ट्र बोर्ड (Maharashtra Board Results 2022) का रिजल्ट अभी तक जारी नहीं हुआ है. हालांकि इनके विषय में भी ताजा अपडेट यही है कि नतीजे जल्द ही घोषित होंगे. जानते हैं इन स्टेट बोर्ड्स के नतीजों को लेकर क्या है ताजा अपडेट.


यूपी बोर्ड रिजल्ट –


उत्तर प्रदेश बोर्ड दसवीं और बारहवीं के नतीजे अभी तक घोषित नहीं हुए हैं. हालांकि इस संबंध में ताजा जानकारी ये है कि नतीजे जल्द ही घोषित किए जाएंगे. पहले रिजल्ट रिलीज होने की सूचना आएगी उसके बाद रिजल्ट जारी किए जाएंगे. इस हफ्ते के अंत तक या अगले हफ्ते की शुरुआत में ही रिजल्ट घोषित हो जाने चाहिए.


महाराष्ट्र बोर्ड दसवीं का रिजल्ट –


इसी प्रकार महाराष्ट्र बोर्ड दसवीं का रिजल्ट भी अभी जारी नहीं हुआ है. पहले नतीजे 15 जून को घोषित होने थे लेकिन बाद में ये तारीख आगे बढ़ा दी गई. महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं यानी एचएससी के नतीजे पहले ही घोषित हो चुके हैं. दसवीं के नतीजों को लेकर ताजा जानकारी ये है कि दसवीं के नतीजे कल यानी 17 जून 2022 को घोषित किए जाएंगे. इस प्रकार महाराष्ट्र बोर्ड दसवीं के छात्रों का इंतजार खत्म होने वाला है. 


हरियाणा बोर्ड दसवीं का रिजल्ट –


हरियाणा बोर्ड ने कल यानी 15 जून को बारहवीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं लेकिन दसवीं के नतीजे अभी जारी नहीं हुए हैं. हालांकि 12वीं के नतीजे घोषित हो जाने के बाद ये कहा जा सकता है कि दसवीं के नतीजे भी जल्द ही घोषित होंगे. इस हफ्ते के अंत तक हरियाणा बोर्ड दसवीं के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.


स्टेट्स बोर्ड से अलग बात करें तो अभी सीबीएसई यानी सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन और सीआईएससीई बोर्ड के नतीजे भी जारी नहीं हुए हैं. ऐसी आशा है कि इन दोनों बोर्ड्स के नतीजे जून महीने के अंत तक या जुलाई महीने में घोषित होने चाहिए. 


यह भी पढ़ें:
Delhi University: डीयू दे रहा है अधूरी डिग्री पूरी करने का एक और मौका, अब इस तारीख तक कर सकते हैं ‘Centenary Chance’ के लिए अप्लाई 


Delhi School Admissions: दिल्ली में EWS कोटे के छात्रों को एडमिशन के लिए मिला एक और मौका, अब इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI