Sanjay Raut Statement: उद्धव गुट के सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने पीएम मोदी पर हमला बोला है. शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव अभियान की शुरुआत आज से नहीं की बल्कि जब वे शपथ लेते हैं तभी से उनका चुनाव अभियान शुरू हो जाता है..."


MVA में सीट शेयरिंग को लेकर बनी सहमती
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने कहा कि महा विकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन के सदस्य बुधवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में सीट-बंटवारे पर सहमत हो गए हैं और इसकी जल्द ही घोषणा की जाएगी.






क्या बोले संजय राउत?
उन्होंने यह बयान मुंबई में कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) और शिवसेना (यूबीटी) की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में दिया. महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं जो उत्तर प्रदेश की 80 सीटों के बाद सबसे अधिक हैं. राज्यसभा के सदस्य राउत ने कहा, ''फैसले को अंतिम मंजूरी देने के लिए शरद पवार, उद्धव ठाकरे, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले और प्रकाश आंबेडकर मुलाकात करेंगे जिसकी घोषणा संवाददाता सम्मेलन में की जाएगी.''


बता दें, महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव को लेकर तमाम पार्टियों ने कमर कस ली है. महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव को लेकर महा विकास अघाड़ी में कौन कहां से चुनाव लड़ेगा इसे लेकर एक लिस्ट सामने आई है. शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी शरद पवार गुट और कांग्रेस 20-18-10 फॉर्मूले के आधार लड़ेगा. लोकसभा चुनाव 2024 में शिवसेना उद्धव गुट 20 सीट, कांग्रेस 18 सीट और एनसीपी शरद गुट 10 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election Survey: महाराष्ट्र में MVA और NDA गठबंधन में किसको मिलेगी कितनी सीटें? सर्वे ने किया हैरान