Mumbai Covid-19 Vaccination:  मंगलवार को मुंबई (Mumbai) की पूरी वयस्क आबादी फुली वैक्सीनेटेड हो गई. इसी के साथ मुंबई शहर देश के सभी महानगरों में पहला मेट्रो सिटी (Metro City) बन गया है जहां पूरी व्यस्क आबादी को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की दोनों खुराक दी जा चुकी हैं. गौरतलब है कि मुंबई में 92.39 लाख वयस्कों को वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी है. वहीं यह उपलब्धि हासिल करने वाला मुंबई महाराष्ट्र का पहला जिला भी बन गया है.


मुंबई ने दिल्ली और बेंगलुरु को पछाड़ा


मुंबई ने दिल्ली और बेंगलुरु को पछाड़ते हुए 18 साल से अधिक आयु वर्ग के 100 फीसदी वैक्सीनेटेड का लक्ष्य पूरा लिया है. जबकि दिल्ली और बेंगलुरु में 95% से कम आबादी को दूसरा शॉट दिया गया है.16 जनवरी, 2021 को राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से शहर ने 2.05 करोड़ खुराकें दी हैं.


बीएमसी के एडिशनल म्यूनिसिपल कमिश्नर ने बताया बड़ी उपलब्धि


बीएमसी के एडिशनल म्यूनिसिपल कमिश्नर सुरेश काकानी ने इसे एक बड़ी उपलब्धि बताया और यहां तक ​​पहुंचने का श्रेय नगर निगम की टीमों और स्थानीय प्रतिनिधियों को दिया. उन्होंने कहा, " हम सामुदायिक भागीदारी और टीकाकरण की भूमिका के बारे में जागरूकता के कारण ये उपलब्धि हासिल कर पाए हैं." उन्होंने कहा, मुंबई में टीकाकरण 10 केंद्रों से शुरू हुआ, जो महीनों में 400 से अधिक हो गया, जिसमें निजी क्षेत्र भी शामिल हैं. इसके टीकाकरण केंद्रों ने न केवल स्थानीय आबादी बल्कि पड़ोसी निगमों के लोगों को भी पूरा किया.


अधिकारियों ने कहा कि अन्य जिलों होंगे प्रेरित


राज्य कोविड कार्यबल के सदस्य डॉ शशांक जोशी ने इसे स्वागत योग्य विकास बताया. उन्होंने कहा कि सभी जिलों को स्वेच्छा से शत-प्रतिशत वयस्क टीकाकरण का लक्ष्य रखना चाहिए. वहीं बीएमसी के कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मंगला गोमारे ने कहा कि मोमेंटम में कोई स्लोडाउन नहीं होगा. उन्होंने कहा, "हमने बिस्तर पर पड़े लोगों, पहचान प्रमाण दस्तावेजों के बिना व्यक्तियों, और ट्रांसजेंडर समुदाय को यह सुनिश्चित करने के लिए गैर सरकारी संगठनों में शामिल किया है कि कोई भी पीछे न छूटे." उन्होंने स्थानीय प्रतिनिधियों को जोड़ा और निजी क्षेत्र ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ सचिन देसाई ने शहर की सराहना करते हुए कहा कि इससे अन्य जिलों को प्रेरणा लेनी चाहिए.


ये भी पढ़ें


Maharashtra News: ED ने वकील सतीश उके और उनके भाई पर लगाया फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीनें हड़पने का आरोप


Maharashtra Petrol-Diesel Price Today: महाराष्ट्र में आज फिर बढ़े Petrol-Diesel के दाम, जानिए- मुंबई सहित तमाम बड़े शहरो में क्या है Fuel की नई कीमत