Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में एक बार फिर तेजी दर्ज की गई है. कोरोना के इन बढ़ते मामलों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 43,697 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं बेहद तेजी से फैलने वाले ओमिक्रोन वेरिएंट के 214 मामले सामने आए हैं. वहीं, इस संक्रमण की चपेट में आने से 49 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. फिलहाल  राज्य में 23,93,704 लोग होम क्वारंटीन में हैं वहीं 3200 लोग क्वारंटीन सेंटर्स में हैं. राज्य की पॉजिटिविटी रेट फिलहल 10.4 प्रतिशत है.


वहीं, 46,591 लोग इस संक्रमण से ठीक होकर अपने घर भी गए. ताजा आंकड़े के साथ अब तक राज्य में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 69,15,407 हो गई है. हालांकि मंगलवार की तुलना में बुधवार को संक्रमण के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है. मंगलवार को कोरोना 39,207 मामले सामने आए थे, जबकि बुधवार को 4,490 मामले ज्यादा मामले सामने आए हैं. 


मुंबई में भी बढ़े कोरोना के मामले 


मुंबई में बीते 24 घंटों में कोरोना के मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है. बीते 24 घंटों में शहर में 6 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए, वहीं, 12 लोगों ने अपनी जान भी गंवाई. ताजा आंकड़े की बात करें तो मुंबई में बुधवार को कोरोना के 6,032 नए मामले सामने आए, जो कि मंगलवार से 111 कम हैं. वहीं, नए संक्रमित मामलों में कमी के बावजूद मौत के आंकड़ों में बढ़त देखी गई है.


पुणे में फिर दिखी मामलों में तेजी


पुणे में लगातार कोरोना के मामलों में तेजी दर्ज की जा रही है. बीते 24 घंटों में शहर में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए. पुणे में 24 घंटों में 12,633 मामले सामने आए हैं. वहीं इस संक्रमण से 12 लोगों ने अपनी जान भी गंवा दी. वहीं कोरोना से 8,357 लोग ठीक होकर अपने घर भी गए. जिले में इस समय 70 हजार से भी ज्यादा एक्टिव केस हैं. पुणे में इस समय 73,098 एक्टिव केस मौजूद हैं.  


यह भी पढ़ें: 


Coronavirus Update: महाराष्ट्र से कर्नाटक तक बेलगाम कोरोना की रफ्तार, दिल्ली में कोविड-19 के नए मामले 13 हजार, जानें देशभर का क्या है हाल


Delhi-NCR Weather and Pollution Report: दिल्ली-एनसीआर में अभी ठंड नहीं छोड़ेगी साथ, जहरीली हवा कर रही है और परेशान