India Coronavirus: कोरोना की तीसरी लहर ने बीते दिनों देशभर में खौफ का माहौल पैदै कर दिया था. तेजी से बढ़ते मामलों में अब कुछ सुधार होते दिख रहा है. हालांकि केरल राज्य में कोरोना मामलों में तेजी देखने को मिल रही है. राज्य में बीते 24 घंटों में 34,199 मामलें दर्ज हुए हैं तो वहीं इस दौरान 49 लोगों की मौत हुई है. राज्य में कुल एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,68,383 हो गई है. वहीं, अब तक केरल में महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 51 हजार हो गया है. 

बात अगर दिल्ली और अन्य राज्यों की करें तो देश की राजधानी में बीते 24 घंटों में कोरोना के 13,785 मामले दर्ज हुए हैं. वहीं इस दौरान 35 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र में 43,697 मामले देखने को मिले तो वहीं 49 लोगों ने इस महामारी के चलते अपनी जान गवां दी. जानकारी के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटों में 214 मामले ओमिक्रोन वेरिएंट के दर्ज हुए हैं. कर्नाटक में भी कोरोना अपना कहर दिखा रहा है. राज्य में 40,499 मामलें बीते 24 घंटे में दर्ज हुए हैं. वहीं, 21 लोगों की मौत हुई है.

 गोवा में ये रहा हाल

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में 11 हजार 447 मामले दर्ज हुए और इस दौरान 38 लोगों की मौत हुई. जम्मू-कश्मीर में ये आंकड़ा 1,255 रहा और 4 लोगों ने अपनी जान महामारी के चलते गवां दी. गोवा में भी ये आंकड़ा 4 हजार तक पहुंच गया और 7 लोगों ने बीते 24 घंटे में दम तोड़ दिया. 

लगातार दूसरे दिन मामलों की संख्या में गिरावट

कोरोना मामलों की संख्या में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई है. आंकड़ों के अनुसार 6 दिन बाद नए मामलों की संख्या ढाई लाख के नीचे आयी है. बता दें, देश में ओमिक्रोन के कुल मामलों की संख्या 9 हजार के करीब जा पहुंची है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को देश में 2,38,018 नए मामले दर्ज हुए तो वहीं 310 लोगों की जान गई. नए मामलों में लगातार दूसरे दिन गिरवाट दर्ज हुई. सोमवार को नए मामलों की संख्या 2.58 लाख थे. जानकारी के मुताबिक तीसरी लहर में सबसे ज्यादा मामले 15 जनवरी को दर्ज हुए. ये आंकड़ा  2,72,202 तक जा पहुंचा था. 

यह भी पढ़ें.

MP Power Crisis: कोयले की कमी के चलते मध्य प्रदेश पर मंडरा रहा बिजली संकट का बादल, कभी भी...

MP New Excise Policy: शिवराज सरकार ने नई आबकारी नीति को दी मंजूरी, विदेशी शराब की कीमतों को लेकर आई ये खबर