Rajya Sabha Election 2024 Congress Candidates List: महाराष्ट्र से कांग्रेस ने राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित कर दिया है. पार्टी ने चंद्रकांत हंडोरे को उम्मीदवार बनाया है. चंद्रकांत हंडोरे महाराष्ट्र के एक जाने-माने दलित नेता हैं.


कौन हैं चंद्रकांत हंडोरे?
चंद्रकांत दामोदर हंडोरे महाराष्ट्र कांग्रेस के सदस्य हैं और उन्होंने विलासराव देशमुख मंत्रालय में 12वीं महाराष्ट्र विधान सभा में चेंबूर का प्रतिनिधित्व किया था. 5 फरवरी 2021 को, हंडोरे को महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था. वह महाराष्ट्र सरकार के सामाजिक न्याय के पूर्व कैबिनेट मंत्री हैं. वह 1992 से 1993 की अवधि के लिए मुंबई के मेयर चुने गए थे. हंडोरे 2014 से 2021 की अवधि के लिए महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष थे. 2020 से, वह मुंबई प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी भी हैं. हंडोरे एक अम्बेडकरवादी और सामाजिक-राजनीतिक संगठन "भीम शक्ति" के संस्थापक और अध्यक्ष हैं.


विधान परिषद के सदस्य के रूप में जून 2022 के द्विवार्षिक चुनावों में क्रॉस-वोटिंग के कारण शर्मनाक हार का सामना करने के लगभग 20 महीने बाद हंडोरे को राज्यसभा में मौका दिया गया है. कांग्रेस की पहली पसंद के उम्मीदवार होने के बावजूद वह विधान परिषद चुनाव हार गए थे. उम्मीद है कि हंडोरे गुरुवार को कांग्रेस और उसके विभिन्न संगठनों के साथ ही विपक्षी महा विकास अघाड़ी के सहयोगियों जैसे शिवसेना-यूबीटी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-एसपी द्वारा होने वाले एक विशाल शक्ति प्रदर्शन में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.


उनकी पत्नी संगीता हंडोरे बीएमसी की पूर्व नगर पार्षद हैं. हंडोरे महाराष्ट्र कांग्रेस के उपाध्यक्ष और मुंबई कांग्रेस के प्रभारी भी रह चुके हैं. वह फरवरी 2021 से राज्य पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं.


कितना पढ़े लिखे हैं चंद्रकांत हंडोरे?
चंद्रकांत हंडोरे की अगर शिक्षा की बात करें तो उन्होंने सिद्धार्थ कॉलेज आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज से पढाई की है. वो 12वीं पास हैं. 2004 के विधानसभा चुनाव में चंद्रकांत हंडोरे ने छोटा राजन के भाई और आरपीआई उम्मीदवार दीपक निखलजे को हराया था. राजनीति में आने से पहले चंद्रकांत हंडोरे इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में केरोसिन एजेंट थे.


ये भी पढ़ें: Ashok Chavan: बीजेपी में शामिल होते वक्त अशोक चव्हाण ने बावनकुले को क्यों दिए पैसे? आप भी जानिए