Ramdas Athawale On Congress: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर महाराष्ट्र में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण के बीजेपी में शामिल होने पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने कांग्रेस को निशाने पर लिया है. उन्होंने अशोक चव्हाण के बीजेपी में शामिल होने को उचित ठहराते हुए कहा कि अंधेरे में रहने से कोई फायदा नहीं है. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है.
एएनआई से बातचीत में अशोक चव्हाण के बीजेपी में शामिल होने के बाद केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, "अंधेरे में रहकर कोई फायदा नहीं है, अंधेरे में आगे नहीं जाया जा सकता. कांग्रेस पार्टी में अब पूरी तरह अंधेरा है. PM मोदी ने पूरे देश में विकास का उजाला किया है, इसीलिए बहुत सारे लोग NDA में शामिल हो रहे हैं."
13 फरवरी को बीजेपी में शामिल हुए चव्हाण
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण (Ashok Chavan) कांग्रेस से इस्तीफा के एक दिन बाद ही मंगलवार (13 फरवरी) को बीजेपी में शामिल हो गए थे. चव्हाण को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस, बीजेपी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले की मौजूदगी में पार्टी में शामिल किया गया था. इस दौरान बीजेपी के कई और नेता भी मौजूद थे. अशोक चव्हाण के बीजेपी में आने के बाद रामदास अठावले ने कांग्रेस पर जमकर भड़ास निकाली.
मेरे जीवन की एक नई शुरुआत-चव्हाण
बीजेपी में शामिल होने के बाद अशोक चव्हाण ने कहा था कि ये उनके सियासी करियर की एक नई शुरुआत है. चव्हाण ने कहा, 'मैं कहूंगा कि ये मेरे जीवन की एक नई शुरुआत है. मेरे सियासी जीवन के पिछले 38 सालों में अब मैं एक नई यात्रा शुरू कर रहा हूं. कुछ अच्छे काम करने के साथ-साथ प्रगतिशील विचारों के साथ आगे बढ़ने की चाहत है. राजनीति समाज की सेवा करने का एक तरीका है. कुछ लोगों ने मेरे फैसले की आलोचना की है, लेकिन मैं किसी के खिलाफ कोई निजी टिप्पणी नहीं करूंगा''.
ये भी पढ़ें: क्या राहुल गांधी ने आपको कोई फोन किया? इस सवाल पर ऐसा था अशोक चव्हाण का रिएक्शन