Maharashtra News: महाराष्ट्र के नासिक में भगवान श्री त्रयंबकेश्वर का दर्शन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में शिवसेना नेता संजय राउत ने एक बार फिर बीजेपी और सीएम शिंदे गुट पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि शिंदे गुट ने शिवसेना को धोखा देने का काम किया है. अब महाराष्ट्र की जनता आने वाले सभी चुनावों में विरोधियों को सबक सिखाने का काम करेगी. आगामी चुनावों में उनकी हार तय है. 

शिवसेना सांसद संजय राउत ने तीन मई को नासिक में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि सीएम एकनाथ शिंदे गुट को दूसरों को मारने के बजाय खुद को मारना चाहिए. सीएम शिंदे और उनके समर्थकों को नींद में भी लगता है कि लोग उस पर हमला कर रहे हैं. बागी गुट के लोग असली शिवसेना से डरे हुए हैं. उनके  विद्रोह का असली शिवसेना पर कोई असर नहीं पड़ेगा. सरकार जाने के बाद भी हमने किसी से कोई सुरक्षा नहीं मांगी और न ही हमें इसकी जरूरत है. संजय राउत ने कहा कि अपने विरोधियों से कहा कि मैं अकेले चुनाव लड़ूंगा. 

नैतिकता बची है तो रेल मंत्री दें पद से इस्तीफा

शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता और राज्यसभा सांसद राउत ने ओडिशा में हुए भयानक ट्रेन हादसे के मामले में रेल मंत्री को नैतिकता के मुद्दे पर इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि तीन रूटों से आ रही ट्रेनों का यह हादसा पूरी तरह से लापरवाही है. इस मामलें के दोषियों के खिलाफ भी उन्होंने सख्त कार्रवाई की मांग की. 

मंदिर राजनीति की जगह नहीं

सांसद संजय राउत ने भगवान श्री त्रयंबकेश्वर के दर्शन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस मंदिर का प्राचीन और ऐतिहासिक महत्व है. बीच के समय में कुछ बाहरी लोगों ने यहां की शांति में खलल डालने की कोशिश की, लेकिन यहां के लोगों ने धैर्य रखा और इस योजना को विफल कर दिया. गांव के लोगों से ऐसा कर उपद्रवियों को सबक सिखाने का काम किया. यह देश का एक आदर्श गांव है. मंदिर राजनीति की जगह नहीं है.

हिंदू धर्म कमजोर नहीं कि कोई उसे संकट में डाल दे 

शिवसेना नेता ने कहा कि हिंदू धर्म इतना कमजोर नहीं है कि कोई उसे संकट में डाल सके. उन्होंने बीजेपी का नाम लिए बगैर कहा कि उनकी राजनीति ही धर्म से शुरू होती है. वो अच्छा काम कर चुनाव नहीं जीत सकते. यही वजह कि हर मसले पर वो लोग हिंदुत्व की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों को स्वतंत्रता संग्राम के नायक सावरकर को समझने चाहिए. तभी वो हिंदू धर्म को समझ पाएंगे.

यह भी पढ़ें: Odisha Train Accident: कोरोमंडल रेल हादसे पर CM शिंदे ने व्यक्त की संवेदना, दी अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि