Maharashtra Politics: महाराष्ट्र सरकार पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले संजय राउत ने कहा कि कल फैसला होगा कि ये देश संविधान से चलती है कि नहीं, देश में लोकतंत्र जीवित है कि नहीं. कल ये भी फैसला होगा कि हमारी न्याय व्यवस्था किसी दबाव में काम कर रही है या नहीं. ये देश संविधान से चलता है और जो देश संविधान से नहीं चलता तो आप पाकिस्तान की हालत देख लीजिए. हम चाहते हैं कि ये देश संविधान से चले है, हमारी न्याय व्यवस्था स्वतंत्र रहें.

नीतीश कुमार के मुंबई दौरे पर भी दिया बयान

इसके साथ ही संजय राउत ने कहा कि कल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुंबई में आएंगे और मातोश्री में उद्धव ठाकरे के साथ उनकी मुलाकात है। ये मुलाकात करीब 1 बजे है और लगभग डेढ़ घंटा वो मातोश्री में रहेंगे. नीतीश कुमार ने जो प्रयास शुरू किया है कि देश के सभी विपक्ष को एक साथ लाने का उसमें उद्धव ठाकरे भी शामिल हैं.

आदित्य ठाकरे ने क्या कहा?

इससे पहले शिवसेना (यूबीटी) के विधायक और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि उन्होंने न्यापालिका पर पूरा भरोसा है. आदित्य ठाकरे ने कहा कि संविधान का पालन करने से ही देश चलेगा.

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने इस साल मार्च में राज्य में पिछले साल के राजनीतिक संकट से संबंधित उद्धव ठाकरे और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गुटों की याचिकाओं पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. इसमें उद्धव ठाकरे के नेतृत्व के खिलाफ विद्रोह करने वाले शिवसेना के 16 विधायकों (शिंदे गुट) को अयोग्य ठहराने की मांग भी शामिल थी.

गौरतलब है कि पिछले साल जून में एकनाथ शिंदे ने शिवसेना में बगावत कर दी. उद्धव ठाकरे की पार्टी टूट गई. इसमें परिणामस्वरूप महाविकास अघाड़ी की सरकार गिर गई. उद्धव ठाकरे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. महाविकास अघाड़ी की सरकार तत्कालीन शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस मिलकर चला रही थी. बाद में एकनाथ शिंदे ने बीजेपी से गठबंधन कर सरकार गठन का फैसला लिया. 

30 जून 2022 को एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. एकनाथ शिंदे के सीएम बनने के फैसले ने महाराष्ट्र में सभी को चौंकाकर रख दिया. जब ये बात तय हो गई कि शिंदे और बीजेपी मिलकर सरकार बनाने जा रहे हैं, तब देवेंद्र फडणवीस के मु्ख्यमंत्री बनने की चर्चा थी. लेकिन 'आखिरी समय' में महाराष्ट्र के सीएम की कुर्सी एकनाथ शिंदे को मिली और देवेंद्र फडणवीस को डिप्टी सीएम के पद से संतोष करना पड़ा.

Maharashtra: महाराष्ट्र सरकार पर फैसले से पहले राज्यपाल से मिला उद्धव गुट, कहा- 'एक साल से अधिक समय से...'