Maharashtra News: महाराष्ट्र में गुरुवार (11 मई) को बड़ी सियासी हलचल देखने को मिलेगी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात पर सबकी नजरे हैं और सियासी दृष्टिकोण से अहम भी मानी जा रही है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी उद्धव ठाकरे से मिलेंगे. बता दें कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष को एकजुट करने में नीतीश कुमार सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.
शरद पवार से भी मुलाकात करेंगे नीतीश कुमार
नीतीश कुमार कल दोपहर 12.30 बजे मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. इसके बाद दोपहर 1 बजे उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री पर मुलाकात होगी और भोजन का भी आयोजन किया गया है. दोपहर 2.30 बजे एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास सिल्वर ओक पर मुलाकात करेंगे. इसके बाद नीतीश कुमार मीडिया से बातचीत करेंगे.
2024 लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता की कवायद पर जोर दिया जा रहा है. शरद पवार भी इसकी वकालत कर चुके हैं कि समय रहते विपक्ष को एकजुट होना पड़ेगा. इससे पहले नीतीश कुमार ने मंगलवार को ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक से मुलाकात की. हालांकि दोनों नेताओं ने मुलाकात के बाद साफ किया इसमें विपक्षी एकता के विषय पर कोई चर्चा नहीं हुई.
कल उद्धव ठाकरे और शरद पवार से नीतीश कुमार की मुलाकात में किन मुद्दों पर चर्चा होती है ये देखना दिलचस्प होगा. महाराष्ट्र में शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. ऐसे में नीतीश कुमार का साथ राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी एकता की भावना को मजबूत करेगा. नीतीश की पार्टी जेडीयू की उपस्थिति महाराष्ट्र में न के बराबर है. बीते दिनों में महाराष्ट्र के भीतर सियासी उठापटक देखने को मिली. शरद पवार ने एनसीपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था हालांकि तीन दिन के भीतर उन्होंने अपना फैसला वापस ले लिया.