Sanjay Raut on Rahul Rahul Narwekar: शिवसेना (ठाकरे गुट) के सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र में सत्ता संघर्ष पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर पर गंभीर आरोप लगाया है. नार्वेकर के लोगों ने केंद्रीय कानून मंत्री के साथ तीन घंटे तक बंद कमरे में बैठक की. क्या उन्हें बताया गया है कि इस बैठक में सुप्रीम कोर्ट क्या फैसला देने जा रहा है? संजय राउत ने पूछा यह सवाल है. राउत ने यह भी कहा कि यह बैठक लोगों के मन में संदेह पैदा कर रही है. वे बुधवार (10 मई) को मुंबई में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे जब उन्होंने ये बातें कही.


क्या बोले संजय राउत?
संजय राउत ने कहा, 'राहुल नार्वेकर ने कानून मंत्री के साथ तीन घंटे तक बंद कमरे में बैठक की. क्या कानून मंत्रालय ने राहुल नार्वेकर को बताया है कि इस बैठक में सुप्रीम कोर्ट क्या फैसला लेगा? सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाने जा रहा है, क्या कानून मंत्री ने राहुल नार्वेकर को लंदन दौरे पर जाने के लिए कहा था?”


संजय राउत ने दी चेतावनी
संजय राउत ने चेतावनी देते हुए कहा, “यह देश कानून द्वारा, संविधान द्वारा शासित है. हम देखेंगे कि कानून और संविधान क्या तय करते हैं.” 'ये सभी लोग सुप्रीम कोर्ट के फैसले को प्रभावित कर रहे हैं' राउत ने कहा, “राहुल नार्वेकर विधानसभा अध्यक्ष हैं. वे कैसे कह सकते हैं कि विधायक की अयोग्यता का फैसला मेरे पास आएगा, ये क्या बदमाशी है. इसका मतलब है कि ये सभी लोग सुप्रीम कोर्ट के फैसले को प्रभावित कर रहे हैं.”


लगाए ये आरोप
राउत ने यह भी कहा, देश के कानून मंत्री राहुल नार्वेकर बंद कमरे में तीन घंटे तक नार्वेकर से बात करते हैं. इससे लोगों के मन में संदेह पैदा हो गया है."


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: एकनाथ शिंदे को लेकर बोले डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस- 'महाराष्ट्र के अगले सीएम...'