Maharashtra News: महाराष्ट्र के सतारा (Satara) जिले के पुसेसावली गांव में एक सोशल मीडिया पोस्ट (Social Media Post) को लेकर भड़की हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई. अब पुलिस गांव में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हिंसा के बाद निलंबित इंटरनेट सेवाएं (Internet Sevice) बुधवार शाम तक बहाल होने की संभावना है.


सोशल मीडिया पर एक 'आपत्तिजनक' पोस्ट को लेकर रविवार रात पुसेसावली गांव में दो गुट आपस में भिड़ गए थे. पुलिस ने बताया था कि दंगाइयों ने कुछ घरों और वाहनों में आग लगा दी. पुलिस के मुताबिक हिंसा में एक व्यक्ति मारा गया था जबकि 10 अन्य लोग घायल हो गए थे. जिला प्रशासन के मुताबिक, गांव के हालात अभी नियंत्रण में हैं और वहां पुलिस बल तैनात है.


19 लोग अब तक हो चुके हैं गिरफ्तार
हिंसा के बाद पश्चिमी महाराष्ट्र जिले में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई थी. इंटरनेट सेवा की बहाली संबंधी सवाल के जवाब में जिला कलेक्टर जितेंद्र डूडी ने कहा कि बुधवार शाम तक इसके बहाल होने की संभावना है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हिंसा के सिलसिले में अब तक 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.


प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की
बताया जा रहा है कि रविवार की रात 10 बजे के आसपास एक समुदाय के लोग धर्मस्थल में प्रार्थना करने के लिए पहुंचे. इसके थोड़ी देर बाद दूसरे समुदाय के लोग पहुंचे और फिर दोनों समुदायों के बीच सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर बहस होने लगी और फिर यह बहस मारपीट में बदल गई. दोनों तरफ से पथराव हुई और आगजनी की गई. इस दौरान वाहनों और दुकानों को नुकसान पहुंचा है. इस घटना को देखते हुए कोल्हापुर के विशेष पुलिस महानिरीक्षक ने लोगों से अपील की कि वे अफवाहों की तरफ ध्यान न दें औऱ इलाके में शांति बनाए रखें.


ये भी पढ़ें-  Maharashtra: महाराष्ट्र में शादीशुदा शख्स ने प्रेमिका को टब में डुबोकर मार डाला, पत्नी की मदद से शव गुजरात में फेंका