Maharashtra News: शिवसेना (Shiv Sena) नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने गुरुवार को कहा कि पार्टी के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे (Bal Thackeray) ने ही मनोहर जोशी (Manohar Joshi) के रूप में महाराष्ट्र को पहला ब्राह्मण मुख्यमंत्री दिया था. हड़पसर इलाके में आयोजित एक राजनीतिक रैली को संबोधित करते हुए राउत ने कहा कि यह दिवंगत पार्टी सुप्रीमो थे, जिन्होंने मुंबई और महाराष्ट्र में सड़कों पर नमाज़ अदा करने की प्रथा को खत्म किया. दरअसल राउत मंगलवार रात जालना में ब्राह्मण समुदाय की तरफ से आयोजित एक रैली के दौरान केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे के बयान का जिक्र करते हुए यह बात कही.


केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने अपने भाषण में कहा था कि वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में ब्राह्मण समुदाय के किसी सदस्य को देखना चाहते हैं. संजय राउत ने कहा, "मैंने रावसाहेब दानवे का एक बयान पढ़ा कि वह महाराष्ट्र में एक ब्राह्मण मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं. आप राज्य को जातियों और वर्गों में क्यों विभाजित कर रहे हैं? राज्य बहुजन समाज का है. राज्य छत्रपति शिवाजी महाराज, शाहू-फुले-आंबेडकर और मराठी मानुषों को एकजुट करने वाले बालासाहेब ठाकरे का है.


राज ठाकरे पर राउत ने कुछ इस तरह साधा निशाना


उन्होंने कहा कि अगर आप ब्राह्मण मुख्यमंत्री चाहते हैं तो राज्य के लोगों को फैसला करने दें और यह बात शिवसेना ही तय करेगी कि राज्य का मुख्यमंत्री कौन बनेगा. राज ठाकरे का नाम लिए बिना राउत ने कहा कि लाउडस्पीकरों के मुद्दे पर राजनीति चल रही है और बाल ठाकरे की कुछ पुराने वीडियो मस्जिदों के ऊपर लाउडस्पीकर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए साझा किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा, "जिन लोगों ने उनकी पीठ में छुरा घोंपा था, वे अब हमें उनके विचारों और विचारधारा के बारे में बता रहे हैं."


ये भी पढ़ें-


Nawab Malik News: एनसीपी नेता नवाब मलिक को राहत नहीं, न्यायिक हिरासत 20 मई तक बढ़ी


Loudspeaker Controversy: महाराष्ट्र सरकार ने कहा- 'लाउडस्पीकर पर बैन से मुसलमानों से ज्यादा हिंदुओं को नुकसान होगा'