Mumbai News: मुंबई में पुलिसकर्मियों ने पांच वर्षीय बलात्कार पीड़िता की शिक्षा का खर्च उठाने का फैसला किया है. इसके लिए पुलिसकर्मियों ने 1.11 लाख रुपये एकत्र भी किए हैं. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, इस महीने की शुरुआत में मध्य मुंबई के मदनपुरा क्षेत्र स्थित एक सरकारी स्कूल के परिसर में 15 वर्षीय लड़के ने बच्ची का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया. आरोपी लड़के को घटना के कुछ घंटों के बाद ही पकड़ लिया गया.


गरीब परिवार की बच्ची की पढ़ाई का खर्च उठाएगी मुंबई पुलिस
अधिकारी ने कहा कि लड़की को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था और ठीक होने के बाद उसे छुट्टी दे दी गई. उन्होंने कहा कि चूंकि, बच्ची एक गरीब परिवार से आती है, इसलिए नागपाड़ा थाने के पुलिसकर्मियों ने उसकी 10वीं कक्षा तक की पढ़ाई में मदद करने का फैसला किया है.


अच्छे स्कूल में दाखिला कराने की कोशिश कर रही पुलिस
उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए पुलिसकर्मियों ने अब तक 1.11 लाख रुपये एकत्र किए हैं और एक बैंक में खाता भी खोला है. अधिकारी ने बताया कि इस राशि से बच्ची को 10वीं कक्षा तक पढ़ाई करने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि अधिकारी बच्ची का दाखिला किसी अच्छे स्कूल में कराने की भी कोशिश कर रहे हैं.


22 साल के शख्स ने नाबालिग का किया रेप
उधर एक अन्य मामले में मुंबई के दिंडोशी में एक नाबालिग लड़की का कथित तौर पर रेप करने को लेकर पुलिस ने एक 22 साल के लड़के को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने रेप पीड़िता की मां की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी डंपर ट्रक चालक है. वहीं पुलिस ने कहा कि पीड़िता की मां ने बताया कि आरोपी ने संतोष नगर और आरे कॉलोनी में दो बार उसकी बेटी के साथ रेप किया. आरोपी के खिलाफ आईपीसी  और पॉक्सो एक्ट के तहत बलात्कार और अन्य अपराध के मामले दर्ज किए गए हैं.


यह भी पढ़ें:


Maharashtra में MLC चुनाव की सरगर्मियां तेज, शिंदे और बीजेपी किस उम्मीदवार का करने वाले है समर्थन?