Mumbai News: मुंबई में कथित कोविड सेंटर घोटाला (Covid Center Scam) मामले में नगर निगम के दो वरिष्ठ अधिकारियों समेत पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर (Kishori Pednekar) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मुंबई के अग्रीपाड़ा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. किशोरी पेडनेकर पर बॉडी बैग की खरीद में घोटाला करने का आरोप है.


मुंबई नगर निगम पर कोरोना के दौरान करोड़ों रुपये का घोटाला करने का आरोप है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का कहना है कि कोविड के दौरान टेंडर प्रक्रिया में बड़ा घोटाला हुआ है. ईडी का कहना है कि इसमें किशोरी पेडनेकर भी शामिल थीं. इसलिए संभावना जताई जा रही थी कि किशोरी पेडनेकर से भी पूछताछ की जा सकती है. 


मृत मरीजों के ले जाने वाले बॉडीबैग को लेकर हुई था घोटाला
ईडी ने कहा है कि मुंबई में मृत कोविड मरीजों को ले जाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले बॉडीबैग 2000 रुपये के बजाय 6800 रुपये में खरीदे गए थे. ईडी का आरोप है कि यह ठेका तत्कालीन मेयर के निर्देश पर दिया गया था. किशोरी पेडनेकर कोविड काल में मुंबई की मेयर थीं. ईडी ने 21 जून को पूरे राज्य में छापेमारी की थी. इस छापेमारी में 68 लाख 65 हजार रुपये नकद, 150 करोड़ की अचल संपत्ति सील की गई. इसके अलावा 15 करोड़ की एफडी भी ईडी को मिले हैं. 21 जून को ईडी द्वारा की गई छापेमारी में उद्धव ठाकरे के करीबी सूरज चव्हाण, सुजीत पाटकर समेत 10 से 15 लोग शामिल थे.


किरीट सोमैया ने कही यह बात
इस बीच किशोरी पेडनेकर पर केस दर्ज होने के बाद बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने प्रतिक्रिया दी है. किरीट सोमैया ने कहा कि किशोरी पेडनेकर जेल जाएंगी. उन्होंने कहा, ''बॉडी बैग खरीद मामले में पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. 1500 रुपए का बॉडी बैग 6700 रुपए में लिया गया. मुंबई मेयर, एडिशनल कमिश्नर और वेदांता इनोटेक प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. हमने इस संबंध में मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.' 


ये भी पढ़ें- Maharashtra Politics: सीएम शिंदे की गैरमौजूदगी में अजित पवार की 'कुर्सी' पर नजर, राहुल नार्वेकर ने कहा- बेकार की...