मुंबई: महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने लोगों से बुधवार सुबह 11 बजे सामूहिक राष्ट्रगान (National Anthem) में भाग लेने की अपील की है. महाराष्ट्र सरकार ने देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर राज्य की जनता से बुधवार सुबह 11 बजे एक साथ मिलकर राष्ट्रगान के सामूहिक गायन में हिस्सा लेने की अपील की है.सरकार ने कहा कि देश भर में राष्ट्रगान (जन गण मन) का सामूहिक गायन पूर्वाह्न 11 बजे शुरू होकर 11:01 बजे समाप्त हो जाना चाहिए. सरकार ने इसे  सभी विभागों, विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के लिए अनिवार्य बनाया है. राष्ट्रगान के लिए छात्रों से खुले मैदानों में एकत्र होने को कहा गया है.आदेश में कहा गया है कि यह आयोजन केंद्र सरकार के ‘स्वराज महोत्सव’का हिस्सा है.


राज्य सरकार ने क्या आदेश दिया है


महाराष्ट्र की बीजेपी-शिवसेना (शिंदे गुट) की सरकार ने इसके लिए पिछले सप्ताह आदेश जारी किया था. इस आदेश में कहा गया है कि राज्य सरकार के सभी विभागों, विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के सभी लोगों के लिए इसमें हिस्सा लेना अनिवार्य है. वहीं सभी नागरिकों से भी इस गायन में भाग लेने की अपेक्षा की जाती है.आदेश में कहा गया है कि यह केंद्र सरकार के ‘स्वराज महोत्सव’ का हिस्सा है.आदेश में कहा गया है,‘‘निजी प्रतिष्ठान, व्यापारी और अन्य सरकारी विभागों,केन्द्र सरकार के तहत आने वाले सरकारी विभागों से भी इसमें शामिल होने की अपेक्षा की जाती है.छात्रों से आशा की जाती है कि राष्ट्रगान गाने के लिए वे खुले मैदानों में एकत्र होंगे.’’


भारत की आजादी का अमृत महोत्सव


देश में आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसके तहत सरकारें तरह-तरह के आयोजन कर रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर अभी 15 अगस्त तक देश में घर-घर तिरंगा अभियान चलाया गया है. इसमें लोगों ने अपने घरों पर तिरंगा फहराया. इसके अलावा भी कई कार्यक्रम केंद्र और राज्य सरकारें कर रही हैं. 


यह भी पढ़ें


Maharashtra News: महाराष्ट्र के मंत्री बोले- फोन पर 'वंदे मातरम' कहना अनिवार्य नहीं, रजा एकेडमी ने जताया था एतराज


Mumbai Rain: मुंबई में भारी बारिश के कारण ट्रेन सेवाएं प्रभावित, मलाड और अंधेरी सबवे वाहनों के आवागमन के लिए बंद