Maharashtra NEET Aspirant: महाराष्ट्र के नागपुर शहर में राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारी कर रहे एक किशोर ने एक इमारत की सातवीं मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान मोइन शेख नौशाद शेख (19) के रूप में हुई, जो मनकापुर इलाके का रहने वाला था. एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है.

नीट की तैयारी कर युवक ने की खुदकुशीअधिकारी ने बताया कि शेख नीट की तैयारी कर रहा था. उन्होंने शुक्रवार रात करीब आठ बजकर बीस मिनट पर एक इमारत की सातवीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी. उन्होंने कहा कि पुलिस को इमारत के एक सुरक्षा गार्ड ने घटना के बारे में जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि शेख को सरकारी मेयो अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. उन्होंने बताया कि मनकापुर थाने में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया.

महाराष्ट्र के 19 वर्षीय छात्र ने 'कम' अंकों के कारण की खुदकुशी15 जुलाई की एक खबर के अनुसार, NEET (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा) परीक्षा परिणाम के जारी होने के बाद अपेक्षा से कम अंक प्राप्त करने के बाद नागपुर में एक 19 वर्षीय छात्र ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. अधिकारियों ने बताया कि छात्र भावेश तेजू सिंह राठौड़ ने अपने कमरे में छत के हुक से बंधी रस्सी से फांसी लगा लिया. राठौड़ मूल रूप से वाशिम जिले के कारंजा लाड तहसील का रहने वाला था और मेडिकल डॉक्टर बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए नागपुर चला गया था.

पुलिस अधिकारी ने कहा, जब मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए एनईईटी-यूजी परीक्षा के नतीजे घोषित किए गए, तो उसने कुल 720 में से 588 अंक हासिल किए. अधिकारी ने बताया कि उम्मीद से कम अंक आने से परेशान होकर किशोर ने आत्महत्या कर ली. उप-निरीक्षक रवींद्र चव्हाण ने कहा कि राठौड़ के कमरे से एक "आत्महत्या" नोट मिला जिसमें इस कदम के लिए कम अंक मिलने से निराशा का हवाला दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: 'इस साल के बजट में...', महाराष्ट्र में जरूरतमंदों के इलाज पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस?