Maharashtra News: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के विधायक जितेंद्र आव्हाड (Jitendra Awhad) ने शनिवार को कहा कि पार्टी के अजित पवार (Ajit Pawar) के खेमे के वकील का आरोप कि एनसीपी संस्थापक पार्टी को अपनी जागीर की तरह चलाते हैं, यह शरद पवार (Sharad Pawar) के चरित्र पर सवाल उठाने जैसा है. उनकी यह टिप्पणी एनसीपी के विरोधी गुटों से निर्वाचन आयोग की मुलाकात के एक दिन बाद आई है. शरद पवार दिल्ली में व्यक्तिगत सुनवाई में मौजूद थे.


वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी शरद पवार की ओर से निर्वाचन आयोग के सामने पेश हुए जबकि अजित पवार की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता एन के कौल और मनिंदर सिंह उपस्थित हुए. महाराष्ट्र के ठाणे जिले के मुंब्रा-कलवा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले विधायक आव्हाड ने कहा, ‘‘विरोधी गुट के वकील ने कहा कि शरद पवार अपनी पार्टी को अपनी जागीर समझकर अलोकतांत्रिक तरीके से चलाते हैं. राजनीतिक लड़ाई जीतने के लिए की जा रही ऐसी टिप्पणियां दुर्भाग्यपूर्ण हैं. यह शरद पवार के चरित्र पर सवाल उठाने जैसा है.’’


अजित पवार गुट को आत्ममंथन की जरूरत- आव्हाड
उन्होंने कहा, 'एक वकील वही बोलता है जिसके बारे में उसे बताया जाता है. और अलग हुआ समूह उस नेता के बारे में यही कहता है जिसने उन्हें सब कुछ दिया है. किसी को उन्हें लोकतंत्र विरोधी कहने की हिम्मत कैसे हुई. यह उन्हीं (शरद पवार) के कारण है कि सभी ने सत्ता का आनंद लिया.' आव्हाड ने कहा कि अलग हुए समूह को आत्ममंथन करने की जरूरत है कि क्या पवार अलोकतांत्रिक तरीके से काम कर रहे हैं. 


सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर यह बोले आव्हाड
आव्हाड ने कहा, 'अलग हुआ समूह कह रहा है कि विधायकों की संख्या और उन्हें मिले मतों पर विचार किया जाना चाहिए. वे किसी संगठन की बात नहीं करते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट रूप से कहा है कि विधायक दल को राजनीतिक दल नहीं कहा जा सकता.'


शरद पवार ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ ही राहुल गांधी से भी मुलाकात की. आव्हाड ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के साथ पवार की मुलाकात अनौपचारिक थी. अजित पवार 2 जुलाई को एनसीपी के आठ अन्य विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना-बीजेपी सरकार में शामिल हो गए थे, जिससे पार्टी में विभाजन हो गया था. 


ये भी पढ़ें-  Maharashtra Weather Update: महाराष्ट्र में कल कैसा रहेगा मौसम, यहां हो सकती है बूंदाबांदी, जानें मुंबई का हाल