Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र को लेकर इंडिया गठबंधन की सीट शेयरिंग की बैठक से पहले एनसीपी नेता जितेन्द्र आव्हाड बार निकले. उन्होंने कहा कि बैठक अभी चल रही है. बैठक में अभी सीट शेयरिंग को लेकर कोई नतीजा नहीं निकला है. लेकिन जब भी फाइनल हो जाएगा पार्टी के सीनियर नेता बताएंगे.


बता दें कि 'INDIA' गठबंधन में सीट शेयरिंग पर मंथन तेज हो गई है. सूत्रों के मुताबिक, महाराष्ट्र का सीट बंटवारा लगभग तय हो चुका है. ऐसे में महाराष्ट्र के लिए 'INDIA'का फॉर्मूला क्या रहने वाले है इसपर सबकी नजर बनी हुई है. एबीपी न्यूज़ को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस और उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना (Shiv Sena UBT) बराबर सीटों पर चुनाव लड़ सकती है.


महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग की संभावित तस्वीर? 


कांग्रेस- 20 सीट
उद्धव गुट की शिवसेना (UBT)- 20 सीट
NCP (शरद पवार गुट)- 6 सीट
वंचित बहुजन आघाडी (VBA) - 2 सीट


BJP के खिलाफ महाराष्ट्र में क्या होगा MVA का प्लान?


महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी (MVA) ने बीजेपी को हराने के लिए प्लान तैयार कर लिया है. गठबंधन ने हिन्दुत्व के एजेंडे की काट के लिए शिवसेना (UBT) और कांग्रेस को बराबर सीटें दी है. महाराष्ट्र में गठबंधन की नजर दलित वोटर्स पर भी है, ऐसे में इन्हें लुभाने के लिए प्रकाश आंबेडकर की पार्टी वंचित बहुजन आघाड़ी (VBA) के लिए दो सीटें रखी गई हैं. हालांकि अभी तक जहां प्रकाश आंबेडकर इंडिया गठबंधन में शामिल नहीं हुए हैं.


अजित पवार बन सकते हैं फैक्टर?


पिछले साल एनसीपी दो गुटों में बंट गई थी. एक गुट शरद पवार का है और दूसरा गुट अजित पवार का है. ऐसे में महाराष्ट्र की राजनीति में इस बार अजित पवार एक फैक्टर के रूप में सामने आ सकते हैं. गठबंधन ने इसबार शरद पवार को छह सीटें दी है जो कांग्रेस और उद्धव की सेना से काफी कम है. शरद पवार को छह सीटें मिली है जिसपर वो अपने उम्मीदवार उतार सकते हैं.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: CM शिंदे और अजित पवार के साथ गठबंधन का BJP विधायक नितेश राणे ने किया जिक्र, कहा- 'इसका कुछ...'